Bhopal Fraud Case: नोट पर गांधी की बजाय फिल्मी हस्तियों की तस्वीरें

Share

पैसा तीन गुना करने का झांसा देकर 20 हजार रुपए ऐंठे

Bhopal Fraud Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) शीर्षक पढ़कर आप हैरान हो गए होंगे। लेकिन, यह बिलकुल सच्ची घटना है। इन नोट पर फिल्मी हस्तियों की तस्वीरें देखने से पहले पीड़ित ने बकायदा 20 हजार रुपए भी दिए थे। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Fraud Case) के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में जालसाजी (Madhya Pradesh Fraud Case) और चोरी की धारा के साथ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी (Bhopal Samachar) अज्ञात है जिसकी तलाश की जा रही है।

अशोका गार्डन थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट www.thecrimeinfo.com को बताया कि 48 वर्षीय अशोक वर्मा (Ashok Verma) फिलहाल राज होम्स में रहते हैं। उनका एक परिचित है जो अलकापुरी में रहता है। उस परिचित ने बताया था कि एक व्यक्ति ने उससे कहा है कि वह रकम को तीन गुना कर सकता है। झांसे में लेने के पहले उसने कुछ चमत्कार करके भी दिखाए थे। इसके बाद अशोक वर्मा ने 20 हजार रुपया का इंतजाम किया। उस व्यक्ति को अलकापुरी में बुला लिया। यहां आरोपी ने 20 हजार रुपए ले लिए।

यह भी पढ़े: यदि आपके पास सामान की खरीदी में छूट का फोन आया है तो पहले यह खबर पढ़ लीजिए

फिर उससे कहा कि वह आंखे कुछ देर बाद खोले और नोट देखें। आरोपी जाने के बाद उसने आंख खोली तो वह फटी की फटी की रह गई। दरअसल, गांधी वाले नोट की जगह उसमें फिल्मी हस्तियों की तस्वीरें लगे नोट थे। अशोक वर्मा को यह अहसास हो चुका था कि वह ठगी का शिकार हो गया है। इसके बाद वह सीधे थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को इस जालसाजी के मामले में आरोपी के संबंध में ठोस सुराग मिले हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बिल्डर की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!