Bhopal Theft: चोरी के लिए लोडिंग ऑटो लाए थेे चोर

Share

भोपाल में चोरी की तीन वारदाते, सोने—चांदी के जेवर, नगदी समेत लाखोें का माल चोरी

Bhopal Theft
वारदात करते तीन चोर

भोपाल। (Bhopal Crime News) आपने चोरी के रोचक किस्से सुने ही होंगे। इन्हीं किस्सों में नया मामला एक ओर जुड़ गया है। घटना मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Theft) की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। यह चोर वारदात के लिए बकायदा लोड़िंग ऑटो लेकर आए थे। करीब 2 घंटा रहे 3 चोरों ने पूरी दुकान ही साफ कर दी। इधर, कोहेफिजा और शाहजहांनाबाद (Bhopla Loot) इलाके में भी चोरी की वारदातें हुई हैं। जिसमें सोने—चांदी के जेवर नगदी समेत हजारों रूपए का माल चोरी चला गया है। तीनों ही मामलों (Bhopal Hindi News) में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: तरूण पुष्कर मेनेजर के मकान में चोरो का धावा

गोविंदपुरा पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeininfo.com  को बताया कि सुधीर जैन (Sudheer Jain) की दुकान से हजारों रुपए का माल चोरी चला गया है। सुधीर ने बताया कि वह नेहरू नगर में रहता है। उसकी नेहा इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान है। यह दुकान गौतम नगर इलाके में है। वह रोज दुकान सुबह 11 बजे खोलते और रात 11 बजे बंद करते हैं। घटना वाली रात भी वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह आकर देखा तो दुकान में लगा ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो दुकान मेंं रखे पंखे, कॉपर वॉयर के बंडल, मिक्सी, बिजली का सामान पीतल के पाइप आदी गायब हैं। जिसकी कीमत करीब 60 से 80 हजार रूपए थी। वहीं दुकान से लगी टेंट हॉउस की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला की तीन चोर लोडिंग ऑटो से आए थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: प्रिंसीपल को फोन लगाया अकाउटेंट के खाते से पैसा निकाला

यह भी पढ़े: डुप्लीकेट चाबी बनाने वालों से सावधान

यह चोरी करीब 2 घंटों तक वहां मौजूद रहे। चोरों ने बोरियों में भर—भरकर सामान लोडिंग वाहन में लोड किया। इनके हुलिए और चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। सुधीर ने यह फुटेज पुलिस को मुहैया करा दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, कोहेफिजा पुलिस ने बताया कि प्रेमचंद जैन के सूने मकान में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। प्रेमचंद ने बताया कि वे बिट्ठल नगर में रहते है। उसकी बैरागढ़ में कपड़ों की दुकान हैं। प्रेमचंद और उसका बेटा प्रशांत दुकान पर रहते है। उसकी छोटी बेटी चंचल गौहरगंज में तहसीलदार है।

यह भी पढ़े: वीड़ियो में देखे चोरी की वारदात

मंगलवार को प्रेमचंद पत्नी के साथ सागर भांजे की सगाई में शामिल होने गए थे। वही प्रशांत जब देर रात घर लौटा तो देखा उसके घर में लगा ताला टूटा है। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद प्रशांत ने पिता प्रेमचंद को घटना की जानकारी दी थी। दूसरे दिन प्रेमचंद घर लौटे तो चैक करके बताया कि सोने—चांदी का सामान नगदी समेत करीब 30 हजार रूपए का माल चोरी चला गया है। उसके बाद प्रेमचंद ने कोहेफिजा थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, शाहजहांनाबाद झुग्गी इलाके में रहने वाले सुपड पर्वते की झुग्गी का ताला तोड़कर पर्स समेत करीब 20 हजार रुपए नगदी अधार कार्ड चोर ले गए है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: आयुर्वेदिक ईलाज के नाम पर 42 लाख रूपए की जालसाजी का खुलासा 

 

Don`t copy text!