राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, मध्यप्रदेश के 9 लोगों की मौत

Share

मरने वालों में एक ही परिवार के 7 लोग शामिल

एक साथ उठी अर्थियां

जयपुर। Bhilwara Accident राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक जीप और बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हुई, इनमें से 7 लोग एक ही परिवार के थे। रोडवेज की बस में सवार यात्री घायल हुए है। 11 लोग घायल हुए है। भीलवाड़ा एसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि जीप में सवार 6 लोग घायल हुए है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को भीलवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुआ परिवार मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का रहने वाला था। एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद परिवार मंदसौर के संधारा गांव लौट रहा था। उसी दौरान उनकी जीप और रोडवेज की बस में जोरदार भिडंत हो गई। हादसा भीलवाड़ा-कोटा स्टेट हाईवे पर पवन धाम के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप का आगे का हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया।

पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा। हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर संवेदनाएं जाहिए की। साथ ही कहा कि घायलों का बेहतर इलाज कराया जाएगा। वहीं मंगलवार को मृतकों के शव मंदसौर के संधारा पहुंचाए गए। एक साथ 9 अर्थियां उठी तो पूरा इलाका गमगीन हो गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पिता से उसकी हरकतों का विरोध करना बेटी को पड़ा महंगा
Don`t copy text!