कॉलोनी में झुग्गी तानकर किया था कब्जा, रहवासियों ने दर्ज करवाई थी शिकायत
भोपाल। (Crime News In Hindi ) शिकायत पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उन्हें खदेड़ दिया। बाद में भारी पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के पिपलानी थाना क्षेत्र का है। घटना आनंद नगर इलाके में हुई थी। दबंगों ने झुग्गी तानकर कब्जा किया था। जिनसे वहां रहने वाले लोगों को आपत्ति थी। लोगों ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि हंगामे के बाद पुलिस ने आरक्षक से झूमाझटकी करने के अलावा बलवे का मामला दर्ज किया है।
पिपलानी थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि आनंद नगर में स्थित प्रेस कॉलोनी के रहवासियों ने रविवार को शाम चार बजे सूचना दी थी कॉलोनी में रामसिंह मीना (Ramsingh Meena) अपने परिजनों के साथ मिलकर अवैध रूप से झुग्गी बनाकर रह रहा है। वह शराब पीने के बाद जमकर हंगामा कर रहे हैं और रहवासियों के साथ् गाली — गलौज कर मारने की धमकी दे रहे हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर आरक्षक इंद्र सिंह (Indra Singh) सहित दो पुलिसकर्मी भेजे गए, जहां वह हंगामा कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार करते इससे पहले ही बदमाश तलवार व लाठी — डंडे लेकर उनके पीछे पड़ गए। जिससे वह अपनी जान बचाकर वहां से भागे और कुछ दूर पहुंच कर उन्होंने थाने पर घटना की सूचना दी। यह पता चलते ही भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया। जहां पुलिस बल ने घेराबंदी कर सभी बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रामसिंह मीना, विनोद (Vinod), राकेश(Rakesh), बब्लू (Bablu) व नरेश (Naresh) के रूप में बताई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह भी पढें: सुर्खियों में रहने वाला थानेदार अब भागता फिर रहा
रहवासियों की शिकायत पर नहीं लिया था संज्ञान
आनंद नगर प्रेस कॉलोनी में दबंग पिछले कई दिनों से अवैध रूप से झुग्गी बनाकर रह रहे थे। सभी दबंग एक ही परिवार के हैं और आए दिन शराब पीने के बाद कॉलोनी में हंगामा खड़ा करते थे। इससे कॉलोनी की महिलाएं व बच्चे दहशत में रहते थे। वह उनके डर से घर से बाहर नहीं निकलते थे। परेशान रहवासियों ने पूर्व में थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर पिपलानी पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया था। यदि पुलिस शिकायत पर संज्ञान लेकर पहले ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेती तो पुलिस को बदमाशों के सामने शर्मशार नहीं होना पड़ता।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।