पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज
भोपाल। शादी के छह साल बाद युवती थाने पहुंच गई। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के महिला थाना (Bhopal Dowry Case) का है। युवती का आरोप है कि उसको ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट (Crime Against Woman) कर रहे हैं। जिससे तंग आकर युवती थाने पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला थाना पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि 24 वर्षीय युवती ने बताया कि उसकी शादी खजूरी सड़क इलाके में रहने वाले इमरत अहिरवार (Imrat Ahirwar) के साथ 2015 में हुई थी। शादी दोनों पक्षों की रजामंदी और हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। शादी के दौरान परिजनों ने ससुराल वालों को गृहस्थी का सारा सामान और और 5 लाख रूपए दिए थे। वहीं शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल (Bhopal Crime) वालों ने मायके वालों के खिलाफ उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया था। उसका बोलना था कि वह दहेज में कम रकम दी थी। वह आए दिन बहू के मायके वालों के खिलाफ बोलते थे। इस बात से परेशान वह रहने लगी थी। जिसके कारण दोनों पति—पत्नी के बीच छोटी—छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगा था। उसके ससुराल वाले बहू के आते ही गृह कलेश के ताने मारने लगे थे। कई दिनों तक उसके मायके वालों को कुछ नही बताया था। लेकिन किसी तीज त्यौहार पर वह जब भी मायके जाती थी तो उसके साथ हुई आप—बीती मायके में बताती थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने ससुराल वालों से इस संबंध में बात भी की थी। उनके सामने सब ठीक रहते थे। लेकिन उनके जाते ही दोबारा हरकतें शुरू हो जाती थी। पुलिस ने सारी बात सुनने के बाद दोनों की काउंसलिंग भी कराई थी। मगर वह किसी बात के लिए राजी नहीं हुए। कांउसलिंग के बाद महिला मायके में आकर रहने लगी थी। पीछे से ससुराल वालों ने फोन पर कहा कि उन्हे 2 लाख रूपए और एक बाइक चाहिए। जिसके बाद वह उस पर आए दिन दवाब डालने लगे थे। तंग आकर युवती महिला थाने पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।