Punjab : Tarn Taran में कीर्तन के दौरान ट्राली में विस्फोट, 15 की मौत 3 गंभीर घायल

Share

नगर कीर्तन निकाल रहे थे श्रृद्धालु, पटाखा जलाते समय हुआ हादसा

धमाके के बाद ट्राली की हालत

तरनतारन। Tarn Taran Accident Punjab  पंजाब के तरन तारन में बड़ा हादसा हो गया है। नगर कीर्तन के लिए जा रहे श्रृद्धालुओं की ट्रेक्टर ट्राली में धमाका होने से 15 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 3 घायल है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब श्रृद्धालु नगर कीर्तन पर निकले थे। तरनतारन के गांव पहु विंड से गुरुद्वारा श्री टाहला साहिब जा रहे थे। उसी दौरान गांव डालेके के पास हादसा हुआ। पटाखा जलाते समय ट्राली में रखे पटाखों में अचानक आग लग गई और बड़ा धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि ट्राली के परखच्चे उड़ गए। तरनतारन एसएसपी ध्रुव दहिया (SSP Dhruv Dahiya) द्वारा न्यूज एजेंसी को जानकारी दी गई कि नगर कीर्तन के दौरान, विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर पटाखे जलाए जा रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में गलती से विस्फोट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 14-15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 3 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

वहीं अमृतसर बॉर्डर रेंज के आईजी सरिंदरपाल सिंह परमार का कहना है कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। 11 गंभीर घायल हुए है। एसएसपी ने प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 15 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया है।

जानकारी के मुताबिक बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस पर नगर कीर्तन निकाला जा रहा था। इस कीर्तन में शामिल होने दूर-दूर से लोग पहुंचे थे।  नगर कीर्तन में शामिल होने दूर-दूर से लोग पहुंचे थे। जैसे ही परिजनों को धमाके की खबर लगी तो घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पर मृतकों और घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं लोगों के मुताबिक आवाज इतनी जोरदार थी की दूर-दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल पर तरनतारन जिला प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें:   Ludhiyana Murder: मां की जिद थी दोस्तों की बजाय घर में साथ बैठकर पिए शराब, बेटे ने उतारा मौत के घाट
Don`t copy text!