UP Crime : महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर दी जान

Share

कोतवाली थाने में पदस्थ थी पूजा सिंह

Bhopal Suicide
सांकेतिक फोटो

आजमगढ़। Woman Constable Pooja Singh Suicide Case Azamgarh उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक महिला आरक्षक ने आत्महत्या कर ली। आरक्षक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की। थाना पुलिस के जवानों ने दरवाजा तोड़कर उसके शव को बाहर निकाला। महिला आरक्षक पूजा सिंह (24) फूलपुर इलाके के कोतवाली थाने में पदस्थ थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को पूरे दिन जब पूजा ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो उससे संपर्क करने की कोशिश की गई। संपर्क नहीं हुआ तो थाना पुलिस उसके घर पहुंची, जहां दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं मिला। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर उसका शव फंदे से उतारा गया। पूजा सिंह स्टेट बैंक शाखा के पास किराए के मकान में रहती थी।इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, सीओ फूलपुर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है । फिलहाल अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार चंदौली जिले के चकिया गांव की निवासी पूजा सिंह (24) की 2018 में आरक्षी के पद पर तैनाती हुई थी। उन्हें फरवरी 2019 में फूलपुर कोतवाली में तैनात किया गया था। पड़ोसियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह भी पूजा ने दरवाजा नहीं खोला था। सुबह दूधवाला बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद लौट गया था।

यह भी पढ़ें:   वर्दी और खादी की मदद से चल रहा था अड्डा
Don`t copy text!