Bhopal Crime: सयाजी होटल कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत

Share

हादसे में कर्मचारी का दोस्त भी जख्मी, इधर एक अन्य हादसे में मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

Bhopal Road Mishap
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सयाजी होटल के कर्मचारी की सड़क दुर्घटना (Bhopal Road Mishap) में मौत हो गई। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र का है। हादसे (Bhopal Hindi News) में उसका दोस्त भी गंभीर रुप से जख्मी है। जिस वाहन ने उसको टक्कर मारी (Bhopal Road Accident) थी उसका पता नहीं चला है। इधर, हनुमानगंज पुलिस ने भी सड़क दुघर्टना के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

सुखी सेवानिया पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि हादसे में राजू पाण्डे उम्र 37 साल की मौत हुई है। वह मूलत: सतना जिले के खमरिया गांव का रहने वाला था। वह भोपाल में कमला नगर स्थित प्रेम पुरा इलाके में रहता था। राजू सयाजी होटल में काम करता था। वह घटना वाली रात करीब 11 बजे पल्सर से विदिशा जा रहा था। तभी टोल नाका के पास उसकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया था। टक्कर से गिरे दोनों को गंभीर हालत में चिरायु अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि वह बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का सौंप दिया है। परिजन शव को सतना लेकर रवाना हो गए हैं।

इधर, हनुमानगंज पुलिस ने सड़क दुर्घटना मौत के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। हादसे में नावेद पिता शौकत 25 साल की मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि वह सैफिया कॉलेज के पास रहता था। वह घटना वाले दिन 27 तरीख को सिंधी कॉलेनी से गुजर रहा था। वहां उसकी बाइक अचानक फिसल गई थी। गिरने के कारण उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया था। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां से रेफर करके भोपाल मेमोरियल अस्पताल ले गए थे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape And Kidnapping Case: गूंगी बहरी महिला को नए शहर से अगवा कर पुराने शहर ले जाकर छोड़ा

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!