Bhopal Brutal Murder: पहले चाकू से गोदा फिर पटरी पर फेंक दी लाश

Share

क्षत विक्षत शव पुलिस ने किया बरामद, दो थानों की सीमा में हुई दिल दहला देने वाली हत्या

Bhopal Brutal Murder
सांकेतिक चित्र

भोपाल। चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद शव (Bhopal Brutal Murder) पटरी पर रख दिया गया। यह दिल दहलाने (Bhopal Brutal Killing) वाला हत्याकांड मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। मामला दो थाना क्षेत्रों की सीमा में उलझा हुआ है। फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा करने से पुलिस बच रही है। वहीं कातिलों की संख्या भी साफ नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार हत्या की यह वारदात छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर इलाके में हुई थी। यहां दुर्गा मंदिर पीपल के पेड़ के पास चाकू घोंपकर मारा गया था। मरने वाले व्यक्ति का नाम 25 वर्षीय रोहित धाकड़ (Rohit Dhakad) पिता भगवान है। उसके शरीर पर पीठ और पेट में आधा दर्जन से अधिक चाकू के वार किए गए थे। इसके बाद उसको घसीटकर आरोपी रेलवे पटरी पर लेकर आए थे। उस वक्त ट्रेन गुजर रही थी जिसकी चपेट में आकर शरीर ट्रेन से कट (Bhopal Brutal Killing Case) गया। यह जानकारी गौतम नगर थाना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि उसकी हत्या की गई है। शरीर के घसीटने और खून के निशान देखकर पुलिस छोला मंदिर इलाके में पहुंची। गौतम नगर थाना पुलिस ने बताया कि उनके यहां हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। थाना पुलिस ने बताया कि मामला छोला मंदिर थाना क्षेत्र का है इसलिए केस डायरी वहां भेजी जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी के तीन साल बाद ही पति ने दिखाए तेवर

छोला मंदिर पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में लगभग पांच आरोपियों के शामिल होने की जानकारी मिली है। मरने वाले रोहित के खिलाफ पहले से थाने में मुकदमे भी दर्ज थे। वह चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। जिन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया हैं वे भी आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। शुरुआती जांच में सोनू बच्चा, निखिल बच्चा के नाम सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि यह सभी साथ में थे। बैठकर शराब पी रहे थे यह शुरुआती जांच में पता चला है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा किया जा सकेगा।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!