पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
भोपाल। घर में बनी बावड़ी में डूबने से युवक की मौत (Bhopal Crime News) हो गई। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। नगर निगम गोताखोरों (Bhopal Drowning Case) की मदद से शव को बावड़ी के बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैै।
ऐशबाग पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि 24 साल जाहिद की पानी में डूबने के दौरान मौत हो गई। मोहम्मद सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि मृतक स्टेडियम के पास कॉलोनी में रहता था। वह किसी चाय की दुकान में काम करता था। घटना वाले दिन करीब 2:30 बजे रात खाना खाकर (Madhya Pradesh Crime News) घर से बाहर चला गया था। रात को जब पिता सिद्दीकी घर लौटे तो बेटे के कमरे में जाकर उसको देखा। वहां उसका मोबाईल और बाकी का सामान पड़ा हुआ था। उन्होंने घर के बाहर जाकर इधर—उधर देखा था। उसके बाद सिद्दीकी को शक हुआ तो वह घर में बनी बावड़ी की तरफ गए। वहां जाकर देखा तो बावड़ी का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने बेटे को आवाज दी लेकिन कोई आवाज नहीं आई। तब जाकर उन्होंने दरवाजे में बनी जगह में हाथ डालकर सांकल खोली थी। उसके बाद उन्होंने टॉर्च जलाकर देखा की जाहिद बावड़ी में डूबा हुआ है। उसे पानी से बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बयानों के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौेंंप दिया है। पुलिस इस मामले को संदिग्ध बताते हुए मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आस—पास के लोगों का यह भी कहना है कि कई साल पहले इसी बावड़ी में एक बालक की डूबकर मौत हो गई थी।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।