राजगढ़ कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजीपी ने गृह विभाग को भेजा पत्र, मुख्यमंत्री कमल नाथ ले सकते हैं फैसला
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के नजदीक राजगढ़ (Rajgarh News) में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की तरफ से आयोजित नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के पक्ष में हुई रैली के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता (IAS Nidhi Nivedita) की थप्पड़ की गूंज मंत्रालय पहुंच गया है। इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी विजय कुमार सिंह (DGP Vijay Kumar Singh) ने गृह विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर पर आरोप था कि उन्होंने पुलिस विभाग के एएसआई नरेश शर्मा (ASI Naresh Sharma) को ड्यूटी के दौरान थप्पड़ (Rajgarh Collector Slap Case) मारा था। यह आरोप जांच में प्रमाणित पाया गया है। इधर, डीजीपी के पत्र के बाद प्रदेश में आईएएस—आईपीएस एसोसिएशन आमने—सामने आ गए हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन 19 जनवरी को आयोजित हुआ था। इस प्रदर्शन के बाद निधि निवेदिता विवादों में आ गई थी। यह विवाद उस वक्त भाजपा नेता पर हाथ उठाने को लेकर हुआ था। जिसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राजगढ़ में जोरदार प्रदर्शन (Rajgarh CAA Protest) किया था। इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former CM Shivraj Singh Chouhan), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह (MP BJP President Rakesh Singh) समेत कई बड़े नेता भी पहुंचे थे। इसी प्रदर्शन में कलेक्टर ने एएसआई को तमाचा मारा था। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री कमल नाथ (CM Kamal Nath) सरकार बड़ी विवादों में आ गई थी। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh), जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा (Minister PC Sharma) ने कलेक्टर की तारीफ की थी। निधि निवेदिता पहले से ही विवादों में भी रही हैं। गनमैन को पीटने से लेकर अन्य आरोप भी लगे थे।
आईएएस लॉबी कलेक्टर के समर्थन में आई
इधर, ताजा घटनाक्रम के बाद एक बार फिर राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता की वजह से सरकार की किरकिरी हो रही है। इस ताजा घटनाक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी को फिर से उसी मामले में विरोध करने का मौका मिल गया है। दरअसल, डीजीपी विजय कुमार सिंह ने गृह विभाग को पत्र में लिखा है कि निधि निवेदिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का पर्याप्त अधिकार और सबूत है। लेकिन, वे जिले में कलेक्टर है इसलिए मंत्रालय इस मामले को अपने संज्ञान में ले। इस पत्र को लेकर पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आशुतोष प्रताप सिंह ने पुष्टि भी की है। उधर, डीजीपी के पत्र के बाद मामला आईएएस बनाम आईपीएस एसोसिएशन हो गया हैं। खबर है कि आईएएस एसोसिएशन कलेक्टर निधि निवेदिता के समर्थन में हैं। यह पता चलने के बाद आईपीएस एसोसिएशन सामने आ गया। वह डीजीपी के पत्र को लेकर लामबंद हो गया है। इस मामले की जानकारी मीडिया में लीक हो गई है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी कलेक्टर निधि निवेदिता के मामले को तूल देने की रणनीति बना रही है। खबर है कि इस मामले में निधि निवेदिता हटाई जा सकती है। उससे पहले सरकार आईएएस—आईपीएस एसोसिएशन के बीच सुलह कराना चाह रही है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।