Bhopal Crime : पुरानी रंजिश पर युवक ने पड़ोसी की झुग्गी में लगाई आग

Share

जांच के एक महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा, लोगों ने घटना के वक़्त किया था प्रदर्शन

Bhopal Crime
सांकेतिक फोटो

भोपाल। पुरानी रंजिश पर एक व्यक्ति ने झुग्गी में आग लगा दी। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के चूना भट्टी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला जांच के बाद दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक राम गोपाल (Ram Gopal) परिवार समेत कोलार कालोनी में रहते हैं और पुताई का काम करता है। पड़ोस में रहने वाले गोलू (Golu) नामक युवक से उसका पुरानी बात को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते गोलू ने 31 जनवरी की देर रात उसकी झुग्गी में आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। पुलिस ने जांच के बाद बयान के आधार पर रामगोपाल की रिपोर्ट पर गोलू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

सफर के दौरान दस्तावेज चोरी
बस में सफर के दौरान लोगों की जेब से सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है। शनिवार को हनुमानगंज इलाके में एक व्यक्ति की जेब से पर्स चोरी चला गया। जिसमें दस हजार रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज रखे थे। शिकायत जितेंद्र यादव (Jitendra Yadav) पुत्र भंवरलाल यादव (26) ने दर्ज कराई है जो कि कोटरा सुल्तानाबाद का रहने वाला है। इधर, टीटी नगर थानांतर्गत बाणगंगा झुग्गीबस्ती में रहने वाले धर्मेंद्र सोलंकी (Dharmendra Solanki) के घर से चोर गैस सिलेंडर और बर्तन समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कैरियर अस्पताल की महिला डॉक्टर का पर्स चोरी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!