Bhopal Fraud Case: CM Help Line पर शिकायत के बाद दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

Share

एमपी नगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके औपचारिकता पूरी की, जांच के बिंदु नहीं किए तय

Bhopal Cheating
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का महाराणा प्रताप नगर थाना व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। लेकिन, इस इलाके की थाना पुलिस मामलों को लेकर संवेदनशील नहीं रहती है। ताजा मामला यहां दर्ज एक एफआईआर को लेकर है जिसके जांच अधिकारी से लेकर प्रकरण की कोई सुध नहीं ले रहा। मामला ओटीपी फ्रॉड (Bhopal OTP Fraud Case) से जुड़ा है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन (CM Help Line) में की थी। इधर, एमपी नगर पुलिस ने एक अन्य जालसाजी का मुकदमा भी दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सीएम हेल्पलाइन में जगदीश प्रजापति (Jagdish Prajapati) नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। इससे पहले उसने थाने के कई चक्कर काटे थे। लेकिन, उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। मामला उसके बैंक खाते से चार हजार रुपए निकालने का था। जगदीश के पास एक फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अंशुल मिश्रा (Anshul Mishra) बताया था। उसने कहा था कि वह बैंक का ब्रांच मैनेजर है। आपके एटीएम को चैक किया जा रहा है। इसलिए एक ओटीपी आपके पास आएगा। वह लेने के कुछ देर बाद जगदीश के खाते से चार हजार रुपए निकल गए थे। पुलिस ने इस मामले में सीएम हेल्प लाइन से आए स्पष्टीकरण को देखते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन, जांच बिंदु वह बताने में कामयाब नहीं हो पाई है।
इधर, एमपी नगर पुलिस ने ही एक अन्य जालसाजी का मुकदमा सतीश ​विश्वकर्मा (Satish Vishwakarma) और मोहित विश्वकर्मा (Mohit Vishwakarma) के खिलाफ दर्ज किया है। आरोपी एमपी नगर स्थित सारनाथ काम्पलेक्स में अश्विनी आन लाइन मार्केट प्रायवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चलाते थे। इन दोनों से कोहेफिजा निवासी रजा उल्ला खा की विदिशा जाते वक्त पहचान हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने झांसा दिया था कि उनकी कंपनी में पांच लाख रुपए का निवेश करने पर 50 हजार रुपए प्रतिमाह उसे दिया जाएगा। झांसे में आया रजा उल्ला ने किस्त में करीब सवा एक लाख रुपए का भुगतान कर दिया। लेकिन, इस बीच आरोपी कंपनी में ताला लगाकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal : जहां डूबे 11 युवक, वहीं 2 घंटे पहले बिना लाइफ जैकेट के मंत्री ने किया था गणेश विसर्जन

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!