Bhopal Suicide Case: खुद के मकान में जाना चाहती थी पत्नी नहीं माना पति तो लगाई फांसी

Share

भोपाल में खुदकुशी के दो मामले दर्ज, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। खुद के मकान में पत्नी जाना चाहती थी। लेकिन, उसके पति ने उसकी भावनाओं को नहीं माना। नाराज होकर पत्नी फांसी (Bhopal Suicide) पर झूल गई। घटना (Bhopal Hanging) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। इधर, कोलार थाना क्षेत्र में भी व्यक्ति की फांसी का मामला सामने आया है। वहीं ऐशबाग थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक का एक पुराना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल (Bhopal Suspicious Death) गई। पुलिस ने तीनों ही मामलों में पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिए हैं।

कोहेफिजा पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि बार—बार किराए के मकान बदलने से नाराज पम्मी जायसवाल (Pammi jaiswal) उम्र 52 साल ने फांसी लगा ली थी। मृतक के पति अशोक कुमार ने बताया कि कुछ समय पूर्व कांग्रेस नेता कैलाश मिश्रा (Congress leader Kailash Mishra) के बेटे के नाम से बनी बिल्डिंग में किराए से नयापुरा लाल घाटी में रहते थे। वहां रहने के दौरान उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। बल्कि उसी मकान के नीचे उन्होंने किराने की दुकान खोल रखी थी। उसी बीच उनका मन गुफा मंदिर रोड़ पर बने कैलाश मिश्रा के बेटे की दूसरी कॉलोनी में किराए से रहने की बात पत्नी से हुई थी। उसका कहना था कि वह अब बार—बार मकान नहीं बदलना चाहती है। बल्कि पैसे जोड़कर (Bhopal Hindi News) खुद के मकान में शिफ्ट होना चाहती है। इसी बात को लेकर पति—पत्नी में अनबन चल रही थी। इसके बावजूद भी अशोक ने जबरन गुफा मंदिर वाले मकान में सारा सामान 28 जनवरी को शिफ्ट कर दिया था। इसके बाद उसकी पत्नी ज्यादा नाराज हो गई थी। वहीं दूसरे दिन नाराज पत्नी ने घर में खाना नहीं बनाया था। दोनों बच्चों ने भूख लगने की बात की थी। बच्चों की बात मानकर वह दोनों को लेकर शाम करीब 4:30 बजे घर के पास पति चला गया था। वहां से करीब 5 बजे लौटने के बाद उन्होंने देखा की उनकी पत्नी फांसी पर लटकी हुई है। आनन—फानन में उसे फंदे से उतारा जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने कोहेफिजा पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: एक पखवाड़े से लापता बालक की मिली लाश, हत्या की संभावना

इधर, कोलार पुलिस ने बताया कि संतोष विश्वकर्मा उम्र 40 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के पिता हरीश ने पुलिस को बताया कि वह अब्बास नगर झुग्गी बस्ती में परिवार के साथ रहता था। उसके भाई ने देखा की उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। आवाज देने पर भी उसकी तरफ से कोई आवाज सुनाई नहीं दी। दरवाजे में बनी दरार से झांककर देखा तो वह कपड़े का फंदा बनाकर फांसी से झूल रहा था। जिसके बाद उन्होंने कोलार पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। उधर, ऐशबाग पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शव नाले के पास पड़े होने ही सूचना पुलिस को मिली थी। शव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास तीसरी रेल पटरी के पास झाड़ियों में मिला था। शव काफी पुराना है इस कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आस—पास थानों में गुमशुदगी के सारे मामले खंगालने शुरू कर दिए हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पश्चिम बंगाल के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

 

 

Don`t copy text!