पति-पत्नी होने का झूठ बोलकर लिया था होटल में कमरा, ऐसी हालत में मिली युवती

Share

दिल्ली में लिव-इन में रहते थे युवक-युवती 

 

Bhopal Crime
सां​केतिक चित्र

वृंदावन। उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक होटल में कमरा किराए से लेकर रुके युवक-युवती बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक-युवती ने जगदीश धाम (Jagdish Dham) नामक होटल में कमरा किराए से लिया था। जानकारी के मुताबिक उन्होंने होटल प्रबंधन को बताया था कि वो पति-पत्नी है। रविवार को कमरा किराए से लेने के बाद जब सोमवार तक दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मियों को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उनके सामान की तलाशी ली। जिसके दौरान मिले कागजातों के अनुसार युवक का नाम शेजी खान पुत्र शौकत खान (40) है। महिला का नाम ममता मिश्रा है, बताया जा रहा है कि वो बिहार की रहने वाली है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार शक है कि ममता और शेजी खान लिव-इन रिलेशन में दिल्ली के पश्चिमपुरी स्थित क्वार्टर में रहते थे।

 

होटल के कमरे की बाथरूम में शेजी खान बेहोशी की हालत में मिला था। वहीं ममता बिस्तर पर मिली। मौके से पुलिस ने कुछ दवाएं भी बरामद की है, हो सकता है जांच के बाद जहर निकले। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का होने का अंदेशा है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। सेजी खान की हालत फिलहाल गंभीर है। उसके होश में आने के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है।

यह भी पढ़ें:   Muzaffarnagar Crime: पत्नी की हत्या के बाद दुकानदार ने खुद को गोली मारी

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!