शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए, पुलिस को पीएम रिपोेर्ट का इंतजार
भोपाल। तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death) के मामले सामने आए है। मामले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज, ऐशबाग और बजरिया थाना क्षेत्र के हैं। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस तीनों की पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
हबीबगंज पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि 55 वर्षीय ओमप्रकाश यादव पिता साधूराम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक पिछले कई समय से लकवे की बीमारी से पीड़ित (Bhopal Crime) थे। इसी वजह से वह घर से आना—जाना नही करते थे। ओमप्रकाश बाथरूम में फिसल गए थे। परिजनों ने उन्हें 108 की मदद से जेके अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान 26 जनवरी की शाम 7:24 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना (Bhopal Hindi News) की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
इधर, ऐशबाग थाना पुलिस ने बताया कि गजेद्र सिंह दांगी पिता सुमेर सिंह उम्र 34 साल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (MP News) हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक होटल में कुक का काम करता था। 26 जनवरी को घर पर अचानक सीने में दर्द हुआ था। उसकी पत्नी ने उसे दवा दी थी। लेकिन, हालत ज्यादा बिगड़ने पर पत्नी ने 108 की मदद से हमीदिया अस्पताल ले गई थी। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मृतक (Madhya Pradesh Crime) का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर, बजरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय रमेश कुमार तिवारी पिता अशोक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह कौच फैक्ट्री करारिया फॉर्म के नजदीक रहते हैं। मृतक का बीमारी के चलते इलाज चल रहा था। जिसके लिए डॉक्टरों ने उसे दवाईयां दी थी। रविवार वह घर में दवा खाकर सोए थे। तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन हमीदिया अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना मिलने पर पहुंची बजरिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।