पीएचक्यू के सामने लाल परेड मैदान की घटना, स्पोर्ट मीट में लगाए गए थे मॉड्यूलर टॉयलेट, वन मेले के बाद देखने पर मिले नदारद
भोपाल। चोरों (Bhopal Crime) की भी रोचक कहानियां होती है। नई कहानी मध्यप्रदेश की राजधानी (Bhopal News) भोपाल के जहांगीराबाद इलाके से आई है। चोरों की यह रोचक कहानी इसलिए है कि उन्होंने कीमती सामान पर हाथ नहीं मारा। वे वह सामान ले गए जहां कोई घुसना (Bhopal Hindi News) भी नहीं चाहता। सामान एक—दो होता तो बात छुप जाती। सामान बहुत सारा ले गए। इसलिए बात मुकदमे पर पहुंच गई। दूसरी चौंकाने वाली कहानी यह भी है कि जहां वारदात (Bhopal Incident) हुई वह काफी संवेदनशील (Bhopal Stolen) और निगरानी रखे जाने वाली जगह है। फिलहाल पुलिस ने गुपचुप तरीके से मुकदमा दर्ज करके चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घटना लाल परेड मैदान की है। यह मैदान सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। इस मैदान पर सरकार के सारे सरकारी आयोजन यहीं पर होते हैं। चोरी (Bhopal Theft) गए कमोड भी सरकारी आयोजन में लोगों की सुविधा के लिए लगाए गए थे। चोर यहां से 8 मॉड्यूलर कमोड ले गए हैं। इतनी संख्या में चोरी गए कमोड ले जाने के लिए वाहन का इस्तेमाल किया गया होगा यह शंका जताकर पुलिस मैदान और उसके आस—पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने इस मामले में तुलसी नगर टीटी नगर थाना क्षेत्र निवासी 33 वर्षीय विनय तिवारी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। विनय ने पुलिस को बताया कि वह भूटानी इंटरनेशन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में ब्रांच मैनेजर हैं। उन्होंने 07 दिसंबर को 15 मॉड्यूलर टॉयलेट लगाए थे। उस वक्त राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट मीट कार्यक्रम चल रहा था।
यह कार्यक्रम 09 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2019 तक चला था। इसी आयोजन के बाद 18 दिसंबर से वन मेला लगा था। इस कारण टॉयलेट को हटाने की बजाय लाल परेड मैदान को सुरक्षित मानकर दीवार किनारे रखवा दिए थे। जब 27 दिसंबर को दोबारा देखने गए तो वहां वह गायब थे। पुलिस को फिलहाल चोरी गए टॉयलेट की कीमत विनय तिवारी ने नहीं बताई है। उसका कहना है कि वह बिल देखकर ही उसकी जानकारी दे सकेगा।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।