UP Crime : कपड़ा व्यापारी की सिर कुचलकर हत्या

Share

दुकान बंद कर घर जा हा था व्यापारी

Bhopal Crime
सां​केतिक चित्र

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में एक कपड़ा व्यापारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बरदह थाना इलाके में व्यापारी की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना बेसो नदी के पास गुरुवार रात की बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जौनपुर जिले के जमुनीपुर गांव निवासी नरेंद्र यादव की मार्टीनगंज बाजार में कपड़े की दुकान है और वह प्रतिदिन की भांति गुरूवार की रात दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। सिंह ने बताया कि बेलवाना गांव के निकट बेसो नदी के पुल पर अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया और फरार हो गये । उन्होंने बताया कि राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है । उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मार्ग दुर्घटना में व्यवसायी की मौत की आशंका है लेकिन परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की छानबीन की जा रही है ।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Lucknow Acid Attack Warning: शादी से मुकरी तो सिरफिरे ने धमकाया
Don`t copy text!