Bhopal Accident: बाईक सवार युवक की सड़क दुघर्टना में मौत

Share

छह दिन चले लंबे इलाज के बाद चिरायु अस्पताल में मौत

Bhopal Accident
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क दुर्घटना (Bhopal Road Accident) में जख्मी एक अधेड़ की मौत हो गई। दुर्घटना (Bhopal Road Mishap) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव (Bhopal Crime) पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अधेड़ स्वयं की बाइक फिसलकर जख्मी हुआ था।

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि चिरायु अस्पताल में सड़क दुघर्टना में जख्मी 57 वर्षीय मंसूर खान (Mansoor Khan) की मौत हो गई। मंसूर आरिफ नगर का रहने वाला था। घटना 17 जनवरी की रात भारत टॉकीज के नजदीक हुई थी। उसकी बाइक फिसल गई थी। उसको सिर पर गंभीर चोट (Bhopal News) आई थी। लोगों ने उसको एम्बुलेंस की मदद से चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में भर्ती कराया था। घटना (Bhopal Samachar) की जानकारी उसके परिजनों को दी गई थी। जिसके बाद करीब छह दिनों से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों का कहना था कि उसके सिर में गंभीर चोट आई है। वह उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे है। इसके बावजूद भी वह बच नहीं पाया। इस मामले में शाहजहांनाबाद पुलिस का कहना है कि अगर मृतक हेलमेट पहना होता तो शायद उसके सिर में चोट नहीं आती। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौेंप दिया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बंजारी चौराहा पर मजदूर का शव मिला 
Don`t copy text!