होटल मालिक और टीआई के बीच बकाया राशि को लेकर भुगतान की बातचीत सोशल मीडिया में हुई वायरल
भोपाल। पिछले दिनों पुलिस—मीडिया संवाद एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। यह आयोजन बड़ा कामयाब हुआ था। लेकिन, अब इस आयोजन को लेकर भीतर की खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई। लोग मध्यप्रदेश पुलिस की इस कहानी को चटखारे (MP Police Gossip) मारकर सुन रहे हैं। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी उस आयोजन में होने से ही कन्नी काट रहे हैं।
इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कई बड़े अफसर शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में पुलिस अफसरों ने अपनी पूरी कला का जौहर भी दिखाया था। किसी ने सुरीले गीत गाकर समां बांधा था तो किसी ने धुन पर डांस किया था। घंटों चले इस कार्यक्रम में लोगों ने काफी मौज किया था। इसमें भोजन के भी इंतजाम किए गए थे। सारे कार्यक्रम शांति से निपटने के बाद लोग घरों को चले गए। लेकिन, परेशानी में होटल मालिक आ गया। उसका अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ। आयोजन में एक लाख से अधिक का खर्चा आया। इसमें से अब तक एक लाख रुपए से अधिक बकाया है। रकम भुगतान को लेकर होटल के मैनेजर ने क्षेत्र के टीआई को फोन ठोंक दिया। उसने पूछा कि बाकी का भुगतान कब तक हो जाएगा। बार—बार पूछे जाने पर टीआई झल्ला गए। उन्होंने कह दिया कि उनकी बात कब हुई। अब यह बातें फोन से निकलकर पुलिस मुख्यालय के गलियारों में भी पहुंच गई है। जिसको बड़े नमक—मिर्च लगाकर अफसर एक—दूसरे को सुना रहे हैं।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।