एक दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लूट (Bhopal Loot) की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला गांधी नगर क्षेत्र का है। यहां एक युवक का मोबाईल छीनकर (Bhopal Robbery) दो बदमाश भाग गए। लूट का यह मामला पुलिस ने एक दिन बाद दर्ज किया है। शहर में इस महीने आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातें (Bhopal Mobile Snatch) हो चुकी है। जिसमें से केवल एक लूट (Bhopal Samachar) का पुलिस ने खुलासा किया है।
गांधी नगर पुलिस ने बताया कि 19 साल के नादिर खान पिता शेर खान के साथ लूट की घटना का मामला सामने आया है। नादिर ने पुलिस को बताया की वह करोद स्थित सात दुकानों के पास बने घर में उसके परिजनों के साथ रहता है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। उसके पिता मेहनत मजदूरी का काम करते है। वह ज्यादा पढ़ा—लिखा भी नहीं हैं। इस कारण वह आशाराम तिराहे पर मुंगफली का स्टॉल लगाकर गुजर—बसर करता है। रविवार दिन में करीब 3 बजे उसकी स्टॉल में दो अज्ञात युवक मुंगफली खाने आए थे। वह मुंगफली खाते—खाते काफी देर वहीं बैठे रहे थे। इस बीच अचानक उसके परिजनों का फोन आया था। नादिर फोन पर परिजनों से बात कर रहा था। उसी दौरान पीछे से दोनों अज्ञात युवकों ने उसका फोन छीना (Bhopal News) और भाग गए। लुटेरे जिस बाइक पर थे उसका नंबर नहीं था। घटना के बाद वह घर पहुंचा और परिजनों को घटना बताई थी। घटना के बाद वह इतना दुखी था कि दूसरे दिन वह काम पर भी नहीं गया था। परिवार वालों ने उसे इस घटना के बाद थाने जाने के लिए समझाया था। तब जाकर मंगलवार को वह गांधी नगर थाने पहुंचा। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।