Bhopal Sex Racket: टूरिस्ट वीजा पर आती थी उज्बेकिस्तान की सेक्स वर्कर

Share

नेपाल, पश्चिम बंगाल की लड़कियां भी पकड़ाई, व्हाट्सएप्प पर तस्वीर दिखाकर होती थी बुकिंग, बैंक अफसर समेत आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) से संचालित एक हाईटेक सेक्स रैकेट (Bhopal High Tech Sex Racket) का क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) ने खुलासा किया है। यह रैकेट सोशल मीडिया की आड़ में चल रहा था। जिसमें उज्बेकिस्तान की सेक्स वर्कर (Uzbekistan Sex Worker) बकायदा टूरिस्ट वीजा पर इसी कारोबार के लिए आती थी। रैकेट में नेपाल (Nepal Call Girl), पश्चिम बंगाल समेत अन्य देशों की युवतियां भी शामिल थी। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में युवतियों के साथ रंगरेलियां मना रहे एक बैंक अफसर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट एयरपोर्ट रोड पर स्थित एक आलीशान कॉलोनी में चल रहा था। गिरोह के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच ने बकायदा सिपाही को ग्राहक बनाकर मंगलवार सुबह भेजा था। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल भी जब्त किए हैं। जिससे उनसे जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों का पता चल सकेगा।

जानकारी के अनुसार बेहद हाईटेक तरीके से यह संचालित रैकेट में दलाल अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप पर युवतियों के फोटो भेजकर सौदा तय करता था। उन्हें अपने ठिकाने तक लाने ले जाने का भी काम वह करता था। पकड़ी गई उज्बेकिस्तान की युवती टूरिस्ट बीजा (Uzbekistan Tourist Visa) पर भारत आई है और युवती पंद्रह दिन के लिए डेढ़ लाख रुपए के पैकेज पर भोपाल (Bhopal News) आई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सीटा-पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जहां छापा मारा गया वह इंद्र विहार कॉलोनी का एक मकान है। इसमें विदेशी युवतियां शामिल हैं। इस सूचना के बाद सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक सिपाही को ग्राहक बनाकर इंद्र विहार कालोनी स्थित मकान नंबर सी-106 में भेजा गया। ग्राहक बनकर गए सिपाही का सौदा तय होने का इशारा मिलते ही दबिश दी। पुलिस को मकान के अलग-अलग कमरों से चार युवतियां मिली। जिसमें एक उज्बेकिस्तान, दो नेपाल व पश्चिम बंगाल की है। साथ ही पुलिस ने सैक्स रैकेट का संचालन करने वाले आरोपी साजिद हुसैन खान पुत्र सलीमउद्दीन (27) निवासी ग्राम चड़ीपुरा थाना ढोलाहार जिला साउथ चौबीस परगना पश्चिम बंगाल व ग्राहक रामकिशोर मीना पुत्र चिरंजीलाल मीना (38) निवासी मकान नंबर 38 राजेंद्र नगर निशांत विहार कालोनी जिला सतना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रामकिशोर सतना एसबीआई में अस्सिटेंट मैनेजर है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की मौत के बाद आया पेंच

व्हाट्सएप्प का डाटा होगा रिट्रीव
आरोपी साजिद करीब एक साल से भोपाल में आकर रहने लगा। वह व्हाट्सएप पर अपने ग्राहकों को युवतियों के फोटो भेजता और पंसद आने पर सौदा तय करता था। इसके बाद वह अपनी लग्जरी गाड़ी से ग्राहको लाने ले जाने का काम करता था। पकड़ा गया ग्राहक रामकिशोर (Ramkishore) को दलाल साजिद (Sajid) अपनी कार से डीबी मॉल के पास से लेने पहुंचा था। उज्बेकिस्तान की कालगर्ल टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। इससे पहले वह मालवीय नगर दिल्ली में रह रही थी। यहां अजय नाम का युवक उसकी दलाली कर रहा था। उसे भोपाल में साजिद ने डेढ़ लाख रुपए के पैकेज पर पंद्रह दिन के लिए बुलाया था। उक्त कालगर्ल दिन में एक बार के दस हजार व एक रात के पच्चीस हजार रुपए लेती थी। जबकि पकड़ी गई नेपाल की युवतियों के रेट कम थे।

पत्नी से भी कराया देह व्यापार
पकड़ी गई कालगर्ल में एक युवती दलाल साजिद की पत्नी है। वह बंगाल की रहने वाली है। वह पत्नी से भी देह व्यापार करवाता है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी साजिद ने बताया कि दो साल पहले तक वह मुंबई में कपड़े की कटिंग का काम करता था। इस दौरान वह एक युवक के संपर्क में आया। उसके साथ दो साल पहले भोपाल आया था। उसका दोस्त भोपाल से चला गया, लेकिन उसने देह व्यापार का धंधा शुरू कर दिया। इंद्र विहार कालोनी का मकान कोहेफिजा में रहने वाले एमएस खान का है। यह मकान अमित नाम के दलाल ने आरोपी साजिद को 11 हजार रुपए महीने में दिलवाया था। इसके पहले वह कालोनी के पीछे वाले मकान में सैक्स रैकेट का अड्डा संचालित कर रहा था। पुलिस ने मकान मालिक व दलाल को भी पूछताछ के लिए तलब किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाई 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!