Bhopal Murder Case: हिस्ट्रीशीटर बदमाश की चाकू घोंपकर हत्या

Share

हत्या करने वाला आरोपी मरने वाले का रिश्तेदार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bhopal Murder
आरोपी ब्याज सिंह पारदी

भोपाल। हिस्ट्रीशीटर बदमाश की निर्मम तरीके से हत्या (Bhopal Historyseater Murder Case) कर दी गई। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी नगर क्षेत्र का है। हत्या (Bhopal Murder Case) करने वाला आरोपी उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है। दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। जिसके बाद मामला हिंसक रुप से बदल गया। पुलिस ने हत्या (Bhopal Brutal Murder) के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गांधी नगर पुलिस ने द क्राईम इफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com से बताया कि पारदी मोहल्ले में रहने वाले निकम सिंह पारदी (Nikam Singh Pardi) उम्र 55 साल की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई है। उसके पीठ और सीने पर चाकू के गंभीर वार लगे थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह गांधी नगर पारदी मोहल्ले में रहने वाले है। सभी रिश्तेदार एक साथ मोहल्ले में रहते हैा घटना वाले दिन मृतक उसके घर के आंगन में बने चूल्हे में खाना बन रहे थे। वह खाना खाने बैठा ही था कि उसी पल आरोपी ब्याज सिंह पारदी घर आया। मृतक ने उसे भी खाना खाने के लिए बोला था। एक साथ खाना खाने के बाद दोनों वही बैठकर बात करने लगे थे। बात करते—करते दोनों का किसी बात पर विवाद होने लगा था। घर के बाकी लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराकर दोनों को समझाया था। निकम घर से बाहर जाने के लिए जैसे ही मुड़ा ब्याज ने चूल्हे के पास रखा चाकू उठाकर उसकी पीठ में पीछे से वार कर दिया। निकम जैसे ही फर्श पर गिरा तो सामने से एक बार फिर सीने में वार कर दिया था।
वार करते ही ब्याज मौके से फरार हो गया था। परिवार के लोगों ने आनन—फानन में हमीदिया अस्पताल में निकम को इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं। वहीं आरोपी को तलाश करने के बाद रात में ही गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि मृतक एक हिस्ट्रीशीटर (Bhopal Historyheater Murder Case) बदमाश था। उसके खिलाफ कई बड़े मामले थानों में पहले से ही दर्ज है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कार की टक्कर से मौत

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!