पुलिस को अस्पताल में भर्ती कराने वाले व्यक्ति की तलाश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Bhopal Suspicious Death) की राजधानी भोपाल में एक महिला की संदिग्ध (Bhopal Suspicious Death) परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला एमपी नगर की एक होटल में काम करती थी। उसको निजी फिर वहां से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस व्यक्ति ने भर्ती कराया था उसने अस्पताल को दुर्घटना की (Bhopal Crime) जानकारी दी थी। लेकिन, अस्पताल ने पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी थी। पुलिस को इस मामले में उस व्यक्ति की तलाश है जिसने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था।
मामले की जांच चूना भट्टी थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम wwwthecrimeinfo.com को बताया कि महिला की पहचान जहांगीराबाद निवासी लीला शाक्या उम्र 40 साल के रुप में हुई है। लीला एमपी नगर की एक होटील में काम करती थी। उसको 11 जनवरी को बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस वक्त अस्पताल में भर्ती (Bhopal News) कराया गया उस वक्त यह बताया गया था कि लीला बाइक से गिर गई थी। भर्ती कराने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अभय बताया था। बंसल अस्पताल ने इलाज का खर्चा बताकर उसको हमीदिया अस्पताल एम्बुलेंस से भेज दिया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार को लीला की मौत (Bhopal Suicide) हो गई। पुलिस ने बताया कि अभी यह साफ नहीं है कि लीला दुर्घटना की वजह से घायल हुई थी या फिर कोई अन्य वजह है। पुलिस को अभय की तलाश है। जिसके लिए वह बंसल अस्पताल से मदद लेगी। दरअसल, अभय ने बंसल अस्पताल में बताया था कि बाइक में बैठने के दौरान स्पीड ब्रैकर से वह उछलकर गिर गई थी। लेकिन, यह साफ नहीं हो सका है कि लीला किसकी बाइक में और क्यों बैठी थी। जबकि वह एमपी नगर की होटल में काम करती है। इन्हीं तमाम सवालों के जवाब के लिए पुलिस को अभय की तलाश है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करके शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।