Ahmedabad-Limbdi Highway पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

Share

डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ी एसयूवी

Rajsthan Road Mishap
सांकेतिक फोटो

अहमदाबाद। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले (Surendranagar district) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दर्दनाक हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अहमदाबाद-लिंबड़ी हाईवे (Ahmedabad-Limbdi Highway) पर रविवार सुबह हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसा लिंबड़ी तालुका के देवपारा गांव के पास हुआ। एसयूवी गाड़ी में 10 लोग सवार थे। वे सोमनाथ से अहमदाबाद (Somnath to Ahmedabad) जा रहे थे। उसी दौरान एसयूवी के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार एसयूवी डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। उसमे सवार 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वालों की पहचान के सुब्रमण्यम (K Subramanyam), राजश्री (Rajeshree Subramanyam), गनेश सुब्रमण्यम (Ganesh Subramanyam), भवानी नागेंद्र (Bhavani Nagendra) और अकिल प्रसाद (Akil Prasad) के तौर पर हुई है। हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो बाइक में टक्कर, 1 की मौत

वहीं उत्तर प्रदेश के बांदा में दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। नरायणी इलाके में दो तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने से टकरा गई। नारायणी पुलिस थाने के अधिकारी गिरेंद्र सिंह ने बताया कि जमवारा गांव के पास हादसा हुआ। दोनों मोटरसाइकिलों पर तीन-तीन लोग सवार थे। हादसे में बब्बू पाल नाम के युवक की मौत हो गई। बब्बू मध्यप्रदेश के पन्ना का रहने वाला था। 5 अन्य घायल हुए है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाइक सवार किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था

यह भी पढ़ें:   जहर पीने के बाद समस्या का हुआ समाधान

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!