Bhopal Molestation: शादी के दस साल बाद जहर खाया, दो महीने बाद मुकदमा दर्ज

Share

पति समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Suicide) की राजधानी भोपाल (Bhopal Molestation) के छोला मंदिर थाना इलाके में महिला ने शादी के दस साल बाद जहरीला (MP Suicide) पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया था। जिसकी जांच वह दो महीने से कर रही थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी (Bhopal Crime) पति समेत चार लोगों को बनाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

छोला मंदिर थाना पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम को बताया कि 35 वर्षीय लता साहू (Lata Sahu Suicide Case) ग्राम माली खेड़ी इलाके में रहती थी। उसने 27 नवंबर, 2019 को जहर खाकर आत्महत्या (Bhopal News) कर ली थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी झुन्नू लाल के साथ सन् 2009 में हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच रिश्तों में खुशी रह रहे थे। अचानक उसके पति ने शराब पीना शुरू कर दिया था। वह आए दिन महिला के साथ शराब के नशे में मारपीट करने लगा था। उसे पीटता देख ससुराल वाले कुछ नहीं कहते थे। इस बात की जानकारी मृतका ने मायके वालों को दी थी। ससुराल जाकर परिजनों ने बेटी के साथ हो रहे प्रताड़ना को लेकर समझाया भी था। परिजनों के समझाने के बाद भी ससुराल में उसके प्रति सबका व्यवहार जैसे का तेसा ही बना रहा। पति के आए दिन मारपीट के तंग आकर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर ससुराल वालों ने हमीदिया अस्पताल में उसको भर्ती कराया था। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया था। छोला मंदिर थाना पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया था। रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को जब यह बात का पता चला की महिला की मौत जहर खाने से हुई है तो उन्होंने पति झुन्नू लाल साहू, नेहा साहू, भगवान सिंह, ओमवती बाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवाया है। छोला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है।

यह भी पढ़ें:   Guna Crime News: सनकी पति ने नौ जिंदगियों को लगा दिया दांव पर

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!