राप्ती सागर की दो कोच के यात्रियों ने की उल्टियां

Share

भोपाल। बेहद चौका देने वाली खबर है। राप्ती सागर के दो रिज़र्व बोगी के एक दर्जन से अधिक यात्रियों को उल्टियां होने की शिकायत के बाद दो स्टेशनों में उतारा गया है। घटना गुरुवार रात 10 बजे से शुरू हुई थी। भारतीय रेल की पोल खोलती इस घटना ने सरकारों के दावों को पलट दिया है। फिलहाल एक व्यक्ति के मौत की भी खबर है पर रेलवे प्रशासन उसे बीमारी का विषय बताकर जिम्मेदारी से बचना चाह रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैन नंबर 12512 त्रिवेंद्रम गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच की इस घटना को खराब भोजन से जोड़कर बताया जा रहा है। जिन यात्रियोंं ने शिकायत की थी वेे कोच नम्बर 5 और 6 में सवार थे। अधिकांश यात्रियों ने उलटी और दस्त की शिकायत की। इटारसी स्टेशन में उतारकर यात्रियों को अस्पताल भेजा गया। कुछ यात्रियों को आमला स्टेशन पर भी उतारा गया। सभी यात्रियों का कहना था कि उन्होंने बिरयानी खाई थी जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ी थी। जानकारी 80 यात्रियों की मिल रही है पर रेल प्रशासन इस संख्या को भी कम बता रहा है। घटना को लेकर यात्रियों में जमकर आक्रोश है। जिसको देखते हुए ट्रैन के अलावा स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया। अधिकांश यात्रियों को इटारसी के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा चिकित्सा के एक अतिरिक्त टीम को इटारसी स्टेशन पर भी बुलाया गया है। रेल प्रशासन ने ट्रेन की पेंट्री कार से सैम्पल भी जब्त किए हैं। इधर, आमला स्टेशन पर एक यात्री को इसी ट्रैन से उतारा गया जिसकी मौत होने की सुचना है। वह मूलतः नेपाल मूल का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि उसे मिर्गी रोग था जिसके चलते उसे नेपाल वापस पहुँचाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें:   TCI Exclusive : कोरोना संदिग्ध का सैंपल तक नहीं लिया, भोपाल में महिला निकली पॉजीटिव
Don`t copy text!