Bhopal Murder: भोपाल के तलैया इलाके में हत्या

Share

पुरानी रंजिश बताई जा रही है हत्या की वजह, सीने में चाकू घोंपकर मारा, आरोपियों की तलाश में कई दबिश

Bhopal Murder
मृतक रूपेश बाथम

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Murder) की राजधानी भोपाल (Bhopal Murder) के तलैया इलाके में एक युवक की सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हत्या (Bhopal Murder Case) करने वाले दो आरोपी है जो फरार है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दोनों आरोपियों की तलाश में तलैया पुलिस जगह—जगह दबिश दे रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार तलैया थाना क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या (Rupesh Batham Murder Case) कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अफसर भी मौके पर पहुंचे थे। मृतक की पहचान भोई नगर निवासी रुपेश बाथम 21 साल के रूप में हुई है। पुलिस को तफ्तीश के दौरान शाहबाज खान और कल्लू ने बताया कि काली मंदिर के सामने बने मकान में वे रहते हैं। रुपेश भी काली मंदिर के पीछे ही रहता था। वह मछली बाजार में काम करता था। रविवार रात करीब 12 से 12:45 के बीच वह घर से खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला था। उस समय मृतक फोन पर किसी से बात कर रहा था। अचानक ईशान बाथम (Ishan Batham) और अनुराग (Anurag) उसके पास आए थे। तीनों के बीच किसी बात को देकर विवाद हो रहा था। तभी अचानक आरोपियों ने रूपेश के सीने में बाई तरफ चाकू से वार कर दिया था। चाकू लगते ही रूपेश घटना स्थल पर गिर पड़ा था।
आरोपियों के भागते ही शाहबाज और कल्लू ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की थी। जिसमें उन्हें भी हाथ में चाकू लगने के कारण अंगूठे में चोट आई है। दोनों ने दूसरे साथियों की मदद से रूपेश को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। तलैया पुलिस ने बताया कि जांच में हत्या की वजह पुरानी रंजिश पता चल रही है। ईशान बाथम और अनुराग के पकड़े जाने के बाद ही हत्या का खुलासा पुलिस करेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Forgery: भेल में नौकरी दिलाने का झांसा, झटके लाखों रुपए

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!