NRI पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

Share

पत्नी की डिमांड पूरी नहीं कर पा रहा था युवक

UP crime
सांकेतिक फोटो

फगवाड़ा। NRI लड़की से शादी करना एक युवक को भारी पड़ गया। लड़की की डिमांड पूरी करते-करते युवक इतना तंग आ गया कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। फगवाड़ा (Phagwara) हादियाबाद (Hadiyabad) में रहने वाले 23 वर्षीय यतिन कुमार (Yatin Kumar) ने डेढ़ साल पहले कनाडा (Canada) में रहने वाली एनआरआई (NRI) लड़की से शादी की थी। मृतक यतिन कुमार के परिजन के मुताबिक शादी के बाद से लड़की उनसे पैसों की डिमांड करती थी। वो कनाडा में ही रहना चाहती थी, लिहाजा सेटल होने के लिए यतिन से पैसा मांगती थी। साथ ही वो यह भी चाहती थी कि यतिन भी कनाडा में ही रहे। लड़की की डिमांड पूरी करते-करते यतिन परेशान हो गया था। लेकिन लड़की उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी, जिससे तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। यतिन ने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

एएसआई ने की आत्महत्या

वहीं केरल में 47 वर्षीय एक सहायक उप निरीक्षक ने पुलिस थाने में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि एझुकोन पुलिस थाने के बरामदे में स्टालिन शुक्रवार को फांसी से लटके मिले। वह शुक्रवार को रात्रिकालीन शिफ्ट में आए थे। रात्रिकालीन गश्त करके अन्य पुलिसकर्मी जब कार्यालय आए तो उन्होंने स्टालिन को फांसी से लटका पाया। स्टालिन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्टालिन को एक महीने पहले ही पदोन्नत करके सहायक उप निरीक्षक बनाया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसा कहा जा रहा है कि वह कथित तौर पर कुछ आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:   Punjab Suicide: पति केे शोेक में कर्जदार पत्नी का किया गया शोषण

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!