Bhopal Fire: राजश्री गुटखा गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

Share

दो दिन पहले ईओडब्ल्यू ने मारा था छापा, शहर में आगजनी के दो अन्य मामले भी सामने आए

Bhopal Fire
बीसीएलएल की जलती हुई बस

भोपाल। कानपुर (Kanpur) के गुटखा किंग शशिकांत चौरसिया (Gutkha King Shashikant Choursia) और कमलकांत चौरसिया (Gutkha King Kamalkant Choursia) के राजश्री गुटखा के कारखाने में शनिवार—रविवार की दरमियानी रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग (Bhopal Fire) लग गई। जहां आग लगी थी वहां आर्थिक प्रकोष्ठ विंग (Economic Offense Wing) ने गुरुवार—शुक्रवार की दरमियानी रात कर चोरी के मामले में छापा (EOW Raid) मारा था। घटना मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के इंडस्ट्रीयल एरिया की है। इधर, राजधानी भोपाल (Bhopal Fire News) में आगजनी की दो अन्य घटनाएं भी हुई है। पुलिस ने तीनों मामले में आगजनी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार राजश्री (Rajshri Gutkha) कारखाने में आगजनी की सूचना पुलिस के जरिए फायर कंट्रोल रूम को मिली थी। आग जहां लगी थी वहां सुपारी का स्टॉक था। मामला संदिग्ध होने के साथ जांच का है। उल्लेखनीय है कि ईओडब्ल्यू, राजस्व, लेबर समेत आधा दर्जन विभागों ने कमलकांत चौरसिया और शशिकांत चौरसिया के राजश्री, कमला पसंद (Kamla Pasand) के तीन ठिकानों पर छापा (MP EOW Raid) मारा था। एसपी ईओडब्ल्यू अरूण मिश्रा (SP Arun Mishra) ने बताया था कि सभी विभागों की रिपोर्ट मिलने के बाद आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा। राजश्री गुटखा के मामले में 300 करोड़ रुपए की कर चोरी (Tax Theft) का मामला जताया जा रहा है। वहीं बाल मजदूरी, ईपीएफ खातों में गड़बड़ी, अधिक बिक्री के बावजूद कम खर्च दिखाकर कर चोरी समेत कई अन्य आरोप प्रमाणित करने के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम पड़ताल कर रही है। इसी पड़ताल के बीच आगजनी ने मामले को और अधिक संदिग्ध बना दिया है। ईओडब्ल्यू ने आगजनी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस से रिपोर्ट साझा करने के लिए कहा है। इधर, डिपो चौराहे के नजदीक बीसीएलएल की दो बसों (BCLL Bus Burn) में आग लग गई। आग से दोनों बसें जलकर राख हो गई। इस मामले को भी संदिग्ध बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया बलात्कार 

आधा दर्जन से अधिक बाइक जलाई

इसके अलावा चूना भट्टी थाना क्षेत्र में कोलार तिराहे के नजदीक आधा दर्जन से अधिक बाइक जला दी गई। पुलिस इस मामले को साजिश मान रही है। पुलिस ने रामगोपाल नायक की शिकायत पर आगजनी का प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि कुल 8 बाइक जली है। जिनकी बाइक जली है वे सभी झुग्गी बस्ती में रहते हैं। बाइक सड़क किनारे खड़ी करके लोग घर चले गए थे। घटना का पता चलने पर झुग्गी बस्ती के लोग उग्र हो गए। उन्होंने जली हुई बाइक सड़कों पर पटककर चक्काजाम कर दिया। यह पता चलने पर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मशक्कत के बाद लोगों का गुस्सा शांत कराया।

अपील
स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!