Bhopal Crime: पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमला

Share

हबीबगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) में हबीबगंज इलाके में आधा दर्जन लोगों ने बलवा किया। कुछ दिन पहले पार्टी के दौरान शराब के नशे में आपस में झगड़ा हुआ था। इसी विवाद के चलते लड़कों ने युवक पर हमला कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ बलवे, मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि घटना हबीबगंज (Habibganj Police Station) के श्याम नगर झुग्गी बस्ती इलाके की है। आरोपियों की संख्या आधा दर्जन से अधिक है। अजय बाथम (Ajay Batham) उम्र 24 साल ने पुलिस को बताया कि वह श्याम नगर का रहने वाला हैं। उसके मौहल्ले के दोस्तोें के साथ वह कुछ दिन पहले पार्टी मनाने गया था। तभी दारू के नशे में उसकी आरोपी राहुल डगे, आशीष डगे, डीएसपी छूटू, रसिक मियां, उत्तम डगे, पवन डगे, दीपक डगे, जितेंंद्र कुशवाह, पन्ना, पोली यह सब भी मौहल्ले के ही रहने वाले है। पार्टी के दौरान शराब के नशे में उसकी लड़कों के साथ कहासुनी हो गई थी। उस वक्त तो मामला सुलझ गया था लेकिन, 9 जनवरी की रात इसी बात पर फिर से विवाद हो गया। डंडे और लाठियों से लैस आरोपियों ने हमला (Bhopal Marpit) कर दिया। किसी तरह वह उनसे बच कर जान बचाकर घर पहुंचा था। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ हबीबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें पुलिस आरोपियों की तलाश में इलाके में छापेमारी कर रही है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News : सगाई टूटने से नाराज होकर की थी युवती ने खुदकुशी
Don`t copy text!