Bhopal Crime: सीसीटीवी इंस्टाल करके आ रहे युवकों से रंगदारी टैक्स

Share

दो व्यक्तियों के खिलाफ अड़ीबाजी का मुकदमा दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल करने वाले एक फर्म के दो व्यक्तियों के साथ रंगदारी टैक्स (Bhopal Crime) मांगे जाने का मामला सामने आया है। घटना मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Adibaji)  के कोलार थाना क्षेत्र (Kolar Police Station) की है। घटना के वक्त सीसीटीवी इंस्टाल (Bhopal Extortion Case) करने वाले युवक बाइक पर सवार थे। आरोपी पैसों को लेकर उन्हें रोककर धमका रहे थे। कोलार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी फिलहाल गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

पुलिस के अनुसार घटना कोलार थाना क्षेत्र के दानिश कुंज (Danish Kunj Adibaji) इलाके की है। यहां कन्हैया सोनी (Kanahiya Lal Soni) पिता गणेश प्रसाद सोनी उम्र 28 साल आया था। उसने पुलिस को बताया कि वह विलमेंट कॉलोनी गांधी नगर का रहने वाला है। कन्हैया सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है। कन्हैया अपने सहयोगी हरीराम चौहान के साथ 08 जनवरी की रात करीब 8.30 बजे गिफ्ट गैलरी दुकान से आ रहा था। वहां पर दोनों कैमरा लगाने गए थे। वहां से लौटते वक्त रोहित सक्सेना (Rohit Saxena) और मिथलेश (Mithlesh) बाईक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने उससे 500 रूपए शराब पीने के लिए मांगने लगे। विरोध करने पर दोनों कन्हैया के साथ गाली गलौज करने लगे। आरोपियों ने मारपीट भी की। हंगामा देख आस—पास के लोगों ने मामला शांत कराया। इस दौरान उसका नाम फरियादी को पता चला। जिसके बाद कन्हैया कोलार थाने पहुंचा और दोनों के खिलाफ अड़ीबाजी का मामला दर्ज कराया। कोलार पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लूट का मामला चोरी में हुआ दर्ज 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!