Bhopal Crime: पिता के सामने पति ने बेटी को मारा, दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

Share

शादी के डेढ़ महीने बाद से कर रहे थे परेशान

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बेटी को अपने सामने पीटता (Bhopal Crime) देख एक पिता आग—बबूला हो गया। वह उस वक्त तो खून का घूंट पी गया। लेकिन, वह मुकदमा दर्ज (Bhopal Dowry) कराने के लिए मजबूर हो गया। उसे पता था कि बेटी शादी के डेढ़ महीने से इस तरह की यातना झेल रही है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) शहर के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति, नानी और सास—ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार परवलिया थाना (Parwaliya Sadak) क्षेत्र के मुगालिया गांव में रहने वाली युवती ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। पिता राजमल धनगर (Rajmal Dhangar) ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी श्वेता धनगर (sweta dhangar) उम्र 20 साल की शादी शुजालपुर निवासी अमन धनगर के साथ 10 मई, 2019 को हुई थी। अमन (Aman) किराने की दुकान चलाता है। अच्छा घर—परिवार देखकर उसकी बच्ची की शादी अमन के साथ करवा दी थी। शादी के समय उन्होंने दहेज में मोटी रकम (Crime Against Woman) के साथ गृहस्थी का सामान दिया था। सास—ससुर शुजालपुर में रहते है। वहीं अमन उसकी नानी के साथ गांव में ही रहता हैै। सास—ससुर शुजालपुर से आना—जाना करते रहते है। शादी के ड़ेढ महीने बाद पता चला पति शराब पीने का आदी है। शराब पीने से मना करने पर वह उसके साथ मारपीट करने लगा इसकी जानकारी उसने नानी को दी थी। उसकी नानी ने पोते का पक्ष लेते हुए उसको ही दोषी ठहराना शुरू कर दिया था। जिसमें उसकी सास और ससूर भी लड़के का ही पक्ष लेते थे। फिर खबर पीड़िता ने उसके पिता को दी थी। जिसमें उसके पिता 31 दिसंबर, 2019 को बेटी के ससुराल पहुंच गए थे। वहां पति ने उसके पिता से एक लाख की डिमांड की। विरोध करने पर वह पिता के सामने ही बेटी के साथ मारपीट करने लगे थे। जिस विवाद के बाद पिता उनकी बेटी को उसके साथ वापस मायके ले आए थे। पीछे से 04 जनवरी, 2020 को अमन उसको वापस ले जाने के लिए आया था। लेकिन, अगले दिन साथ ले जाने की बजाय विवाद करने लगा। विरोध करने पर वह पत्नी समेत उसके मायके वालों को जान से मारने की धमकाने लगा। पीड़िता के पिता ने परवलिया सड़क थाने में पति अमन, सास—ससुर और नानी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   युवक एक और किरदार दो, पुलिस का सिपाही निकला चोर
Don`t copy text!