Bhopal Crime:  मवेशी को गाली देकर भगा रहा था किसान, खंभे से उतरकर परिवार के साथ लाठियां बरसाई

Share

महिला समेत पांच लोग जख्मी, काउंटर केस दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) में किसान के खेत में घुसी मवेशी को गाली देकर उसको भगा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति जो खंभे में चढ़कर बिजली बना रहा था उसको अहसास हुआ कि वह उसको धमका रहा है। वह नीचे उतरा और जिसके कहने पर वह खंभे पर चढ़ा था उस परिवार के साथ मिलकर किसान को उसने पीट (Bhopal Beating Case) दिया। आरोपी परिवार किसान का ही रिश्तेदार है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार गांधी नगर थाने (Gandhi Nagar Police Station) क्षेत्र के गोंदरमउ निवासी धर्मेंद्र वंशकार (Dharmendra Vanshkar) ने पुलिस को बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। उसके खेत में लगे बिजली के खंभे पर काम करने के लिए उसके रिश्तेदार दीपक (Deepak) को बुलाया था। वह खंभे पर चढ़ा हुआ था। इस दौरान उसके खेत में मवेशी घुस आए थे। वे खेत की फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। उसे भगाने के लिए धमेंद्र ने मवेशी को गाली देना शुरू कर दिया था। दीपक को यह अहसास हुआ कि धर्मेंद्र उसको गालियां दे रहा है। इसके बाद वह खंभे से उतरकर धमेंद्र के साथ गाली गलौज करने लगा था। धर्मेंद्र ने समझाने की कोशिश भी की। लेकिन, मामले ने तूल तब और पकड़ लिया जब वहां धर्मेंद्र की पत्नी दीपिका और बहन विनीता भी वहां पहुंची। इधर, दीपक ने आवाज लगाकर घर से अयोध्या बाई को बुला लिया। पांचों के बीच जमकर विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों के बीच लाठियां भी चलने लगी। विनीता की जांघ में चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में दीपक और धर्मेंद्र के खिलाफ मारपीट का काउंटर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   वीडियो में देखिए मध्यप्रदेश में वर्दी की ऐसी दुर्गति

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!