महिला पुलिस अधिकारी की बेटी के साथ SP ने की ज्यादती, जानिए क्या है पूरा मामला

Share

न्यू ईयर पार्टी के बहाने नाबालिग को हवस का शिकार बनाना चाहता था अधिकारी

सांकेतिक फोटो

गुवाहाटी। असम में एक पहाड़ी जिले के एसपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी पर एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी की नाबालिग बेटी से ज्यादती करने का आरोप है। घटना 31 दिसंबर की देर रात की बताई जा रही है। जब न्यू ईयर पार्टी की आड़ में एसपी साहब ने सीनियर पुलिस ऑफिसर की बेटी को ही हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। आरोपी एसपी ने अपने बंगले पर ही पार्टी का इंतजाम किया था। जिसमें वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी अपनी नाबालिग बेटी के साथ पहुंची थी। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक एसपी ने बंगले के ही एक कमरे में अधिकारी की बेटी के साथ ज्यादती करने की कोशिश की। उस वक्त एसपी नशे में धुत थे।

लड़की की मां, जो असम पुलिस सेवा की एक वरिष्ठ अधिकारी हैं, ने अपनी बेटी के साथ महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और 3 जनवरी को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है। लेकिन एसपी से पूछताछ की गई है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं दूसरी तरफ अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (CCTNS) वेबसाइट पर, प्राथमिकी की स्थिति एक संदेश के साथ अवरुद्ध कर दी गई है, “संवेदनशील माना जाने वाला मामला प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है।” सीसीटीएनएस ई-गवर्नेंस के माध्यम से प्रभावी पुलिसिंग के लिए एक व्यापक और एकीकृत प्रणाली बनाने के लिए केंद्र सरकार की एक परियोजना है।

यह भी पढ़ें:   पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का निधन

जब गुवाहाटी पुलिस के संयुक्त आयुक्त देवराज उपाध्याय से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं भारत और श्रीलंका के बीच (रविवार के ट्वेंटी 20 मैच) की सुरक्षा में व्यस्त हूं।एसपी और महिला अधिकारी को किए गए फोन कॉल का जवाब नहीं मिला।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!