UP Crime : BSNL अधिकारी समेत तीन लोगों को कार सवार बदमाशों ने ऐसे उतारा मौत के घाट

Share

आगरा में अधिकारी तो बाराबंकी में वैद्य और उसके साथी की हत्या

सांकेतिक फोटो

लखनऊ। क्राइम स्टेट बनते जा रहे उत्तर प्रदेश (Crime State UP) में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। दो अलग-अलग घटनाओं में कार सवार बदमाशों ने वारदातों को अंजाम दिया। पहली घटना आगरा की है। जहां थाना शाहगंज क्षेत्र के दौरेठा में बीएसएनएल (BSNL) के एक अधिकारी की हत्या कर दी गयी। थाना शाहगंज के निरीक्षक ए.के.सिंह ने रविवार को बताया कि हत्या के मामले में जांच चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पंचशील कालोनी निवासी वीरेंद्र कुमार उम्र 45 वर्ष बीएसएनएल में एसडीओ थे। शनिवार रात कुछ कार सवार लोगों ने उन्हें घर से बुलाया। वीरेंद्र की पत्नी भावना ने बताया कि वे सात हजार रुपये लेकर घर से चले गये। देर रात जब वे वापस घर नहीं आये, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। देर रात दौरेठा सौ फुटा रोड पर वीरेंद्र लहूलुहान हाल में मिले। परिजन उन्हें अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे छानबीन की जा रही है ।

दूसरी घटना बाराबंकी जिले की है जहां के राम सनेही घाट क्षेत्र में रविवार को तहसील कार्यालय के सामने बदमाशों ने दिनदहाड़े एक वैद्य और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या (Double Murder) कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा निवासी वैद्य राम मेहर शर्मा अपने सहयोगी प्रेम शर्मा के साथ हर माह के पहले रविवार को तहसील कार्यालय के पास स्थित एक मंदिर में आकर इलाके के लोगों का उपचार करता था।

यह भी पढ़ें:   मेडिकल ऑफिसर ने कबूला गुनाह, महिला डॉक्टर के साथ 7 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

उन्होंने बताया कि रविवार को जब वह यहां पहुंचा तो दोपहर में करीब एक बजे एक कार से आये अज्ञात हमलावरों ने वैद्य राम मेहर शर्मा और उसके सहयोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं। इस वारदात में वैद्य राम मेहर शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि प्रेम को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। वारदात में घायल एक अन्य व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि यह पूरा मामला हरियाणा के जिला कैथल में आपसी विवाद में रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Don`t copy text!