Bhopal Mishap: पांच साल के बच्चे पर गिरी गाय, मां के सामने तोड़ा दम

Share

भोपाल में हादसे की दो घटनाएं, पहले में मासूम तो दूसरे में कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत

सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Five-year-old child dies under a cow in Bhopal) मौत कहीं भी कैसे भी आ सकती है। हमारे बुजुर्ग ऐसा बचपन से हमें कहते भी आ रहे हैं। लेकिन, हमें उनकी बातों पर यकीन नहीं होता। पर आपको यकीन हो जाएगा। हमने भी जब पहली बार सुना तो हम भी चौक गए। ऐसे भी मौत हो सकती है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के कोलार थाना क्षेत्र का है। यहां एक पांच साल के बच्चे पर गाय गिर गई। जब गाय गिरी तब मासूम मां के साथ भोजन कर रहा था। इधर, भोपाल के ही ऐशबाग इलाके में कंटेनर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों (Bhopal Mishap) में मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जिसने भी सुना वह हैरान हो गया
यह दिल दहला देने वाला मामला भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र के दामखेड़ा झुग्गी बस्ती का है। मां के सामने उसका मासूम बेटा दम तोड़ रहा था। मां सोचकर अभी भी सदमे में हैं। मरने वाले बच्चे का नाम लक्ष्य (Lakshay Death) है जिसकी उम्र महज पांच साल थी। लक्ष्य के पिता विष्णु नोरंग ने पुलिस को बताया कि घटना बुधवार रात करीब 9.30 बजे की है। उस वक्त बेटे को उसकी मां खाना खिला रही थी। तभी अचानक उसकी झुग्गी पर गाय गिर गई। गाय सीधे उस बच्चे पर आकर गिरी थी। उसे गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल पहुंचाया गया। गाय के गिरने की वजह से लक्ष्य के सिर और नाक से खून बहने लगा था। घटना की जानकारी बुधवार—गुरुवार की दरमियानी रात तीन बजे हमीदिया अस्पताल से मिली। यहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं। पुलिस ने इस मामले में अभी मर्ग कायम किया है। वह यह पता लगा रही है कि गाय पालतू थी या फिर आवारा। जांच के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।
कंटेनर की टक्कर से मौत
वहीं दूसरा हादसा भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में हुआ। यहां कंटेनर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान हिमांशु चौरसिया के रूप में हुई। वह मूलत: छिंदवाड़ा का रहने वाला है। पुलिस को हिमांशु (Himanshu Chourasiya) के पिता नरेश चौरसिया ने बताया कि वह त्रिलोकी नगर रेल्वे स्टेशन के नजदीक रहता था। उसका बेटा भोपाल के अशोका गार्डन में कुसुम अपार्टमेंट में किराए के मकान में रहता था। वह भोपाल में फूड कॉर्पोरेशन इंडिया (FCI) में प्रायवेट जॉब करता था। घटना के वक्त वह अप्सरा टॉकीज के सामने से सकरी गली से निकलकर बाइक से घर जा रहा था। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिस वजह से वह सड़क पर गिर गया था। हादसा इतना भयानक था कि हिमांशु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ​थी। लोगों की मदद से पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। जिस कंटेनर से टक्कर मारी थी उसका चालक उसको लावारिस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कंटेनर जब्त करके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राजपूत रेस्टोरेंट कर्मचारी की मौत
Don`t copy text!