7 साल बाद घर लौटा Kedarnath Natural Disaster से लापता शख्स

Share

सोशल मीडिया की वजह से परिजन से मिल सका बुजुर्ग

केदारनाथ मंदिर, फाइल फोटो

चमोली। 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा (Kedarnath Natural Disaster) में लापता हुए जमील अहमद अंसारी (Jamil Ahmed Ansari) 7 साल बाद अपने घर पहुंचे। नए साल में जमील के परिवार को ऐसी खुशी मिली, जिसकी उम्मीद भी खो चुकी थी। लंबे अर्से बाद जमील को देख परिजन की आंखे भर आई। केदारनाथ आपदा के बाद से जमील लापता थे। चमोली के एसपी यशवंत सिंह चौहान (Yashwant Singh Chauhan) ने कहा कि ऑपरेशन स्माइल के तहत जमील को उनके घर सितारगंज पहुंचाया गया। बता दें कि जून 2013 में हुए केदारनाथ हादसे में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। ज्यादातर के शव तक बरामद नहीं हो सके। जो लोग घर नहीं लौटे, उनके परिजन ने उम्मीद भी छोड़ दी थी।

यह भी पढ़ेंः नौकरानी के साथ सेक्स के दौरान मोमबत्ती से घिनौना काम करता था अधेड़

एसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि मजदूरी करने वाले जमील अहमद अंसारी राज्य के सितारगंज के रहने वाले है। आपदा के वक्त वो लामबगड़ में काम कर रहे थे। हादसे का शिकार हुए जमील ने आंशिक तौर पर याददाश्त खो दी थी। वो अपना नाम और घर का पता भूल गए थे। जिसके बाद से करीब 6 साल तक जमील अंसारी गोपेश्वर के एक वृद्धाश्रम में रहे। बाद में जब उन्होंने स्मृति को फिर से हासिल करना शुरु किया। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि वह 2009 में काम की तलाश में सितारगंज से जोशीमठ आए थे और 2013 में लामबगड़ में एक मजदूर के रूप में काम कर रहे थे, जब त्रासदी हुई थी। जानकारी मिलने के बाद से पुलिस ने उसके परिवार का पता लगाने के प्रयास शुरू किए थे।  सोशल मीडिया की मदद से उनके परिवार का पता लगाया गया। अंसारी की पत्नी, दो बेटियां और दो बेटे हैं।

यह भी पढ़ें:   मोबाइल पर पोर्न वीडियो दिखाकर छात्रा का रेप करता था टीचर

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

 

Don`t copy text!