CBI ने DRI के ADG को 25 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा

Share

डीआरआई के कहने पर रिश्वत की रकम वसूल रहा था बिचौलिया

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली। Central Bureau of Investigation (CBI) ने Directorate of Revenue Intelligence (DRI) के Additional Director General (ADG) चंद्र शेखर (Chandra Shekhar)  और एक बिचौलिए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अफसरों ने बुधवार को बिचौलिए से 25 लाख रुपए बरामद किए। राजस्व खूफिया निदेशालय (DRI) की वेबसाइट के मुताबिक चंद्र शेखर एडीजी लुधियाना के पद पर पदस्थ है। एजेंसी ने बिचौलिए को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो चंद्र शेखर के कहने पर रिश्वत की रकम वसूल कर रहा था। एजेंसी को संदेह है कि पूछताछ में रिश्वत की बड़ी रकम का खुलासा हो सकता है। फिलहाल सीबीआई चंद्र शेखर के लुधियाना, दिल्ली और नोएडा में स्थित ठिकानों पर छानबीन कर रही है। DRI यानी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस का काम होता है तस्करी पर लगाम लगाना। एयरपोर्ट और सीमाओं सहित अन्य क्षेत्रों पर भी यह विभाग नजर रखता है। डीआरआई अकसर एयरपोर्ट्स पर सोना और अन्य कीमतों सामानों की बड़ी बरामदगी करता है। यानि जिनका काम तस्करी पर लगाम लगाने का था वो ही रिश्वतखोरी कर रहे थे।

यह भी पढ़ेः भजन गायक, पत्नी, बेटी और बेटे की बेरहमी से हत्या

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Delhi Fire Broke : पुलिस यार्ड में लगी आग, जब्त की गई 50 कारें जलकर खाक

यह भी पढ़ेः नौकरानी के साथ सेक्स के दौरान मोमबत्ती से घिनौना काम करता था अधेड़

Don`t copy text!