पुलिस की ताला चाबी गैंग ने उड़ाई ऐसी नींद

Share

लोकसभा चुनाव के मद्‌देनजर क्राईम ब्रांच इन्दौर की अवैध हथियारों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, लालबाग के सिकलीगर सहित, अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से देशी पिस्टल, रिवाल्वर व कट्‌टे सहित कुल 20 अवैध हथियार एवं 11 जिन्दा कारतूस बरामद

इन्दौर। आप सुनकर हैरान हो जाएंगे पर यह सच है। मामले का खुलासा इंदौर की क्राइम ब्रांच ने किया है। पुलिस अब तक आठ आरोपी को दबोच चुकी है। क्राईम ब्रांच इन्दौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालबाग जिला धार के निवासी सिकलीगर अवैध हथियार बनाकर इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में बेचते है। इन सिकलीगरों पर निगाह रखने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर ने निगरानी रखने का काम शुरू किया।

टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक तेरसिंह नामक सिकलीगर, अवैध हथियारों की डिलीवरी देने के लिये इंदौर आ रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना पंढरीनाथ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर तेरसिंह सिकलीगर को पकड़ा।  तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 04 अवैध हथियार व 03 जिंदाकारतूस (दो 12 बोर के देशी कट्‌टे, एक जिन्दा कारतूस, एक 32 बोर पिस्टल जिन्दा कारतूस सहित, और एक रिवाल्वर मय कारतूस) बरामद हुए।

दूसरे राज्यों में भी बेचे हथियार
आरोपी तेरसिंह ने पूछताछ में बताया कि वह इंदौर के अलावा मध्यप्रदेश के बाहर अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि जगहों पर भी हथियार बनाकर सप्लाई करता था। आरोपी सिकलीगर वर्तमान में लालबाग ग्राम धानी जिला धार में तालाचाबी बनाने का काम करता है एवं उसी की आढ़ में अवैध हथियारों का धंधा भी करता है। तेरसिंह पूर्व में भी अवैध हथियार बनाने व बेचने के आरोप में थाना जूनी इंदौर व थाना बेटमा जिला इंदौर पुलिस की कार्यवाही में कई बार जेल जा चुका है। पुुछताछ  में हसलपुर पथवारी थाना मानपुर के रहने वाले देउल पिता प्यारेलाल पंवार को  01 देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा गया। उसने पिस्टल मय कारतूस 25 हजार रूपये में तेरसिंह से खरीदी थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: सोसायटी के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर महिला की तस्वीर वायरल की

ढाबा मालिक भी गिरफ्तार
आरोपी तेरसिंह सिकलीगर से ज्ञात जानकारी पर कार्यवाही करते हुये पटेल नगर खजराना में रहने वाले मो. हनीफ उर्फ घीसा पिता अल्ला बंदा को थाना क्राईम बांच एवं थाना भंवरकुआ पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया। आरोपी हनीफ उर्फ घीसा के कब्जे से से पांच 12 बोर के देशी कट्‌टे व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी हनीफ उर्फ घीसा मांगलिया, इंदौर में ही राजस्थान नामक ढाबा चलाता है जिसकी आढ़ में वह अवैध हथियार आसपास के जान पहचान के लोगों को बेचने का काम भी करता था।

चोरी का माल बेचता था

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच और थाना भंवरकुआ की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी मुबारिक पिता मुंशी खान निवासी रसूलपुर जिला देवास को थाना भंवरकुआ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक 12 बोर का कट्टा एवं एक 32 बोर पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के बरामद हुई। एक अन्य आरोपी सलीम पिता चांद खां निवासी रसूलपुर देवास हाल- राज्स्थान ढाबा मांगलिया, थाना कनाड़िया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से दो 315 बोर के कट्‌टे, मय जिन्दा कारतूस के बरामद किये गये। आरोपी सलीम, हनीफ ढाबे वाले की ही गाड़ी चलाता है और हनीफ से हथियार लेकर आगे, लोगों को सप्लाय करता है। आरोपी सलीम पूर्व में अपने साथियों के साथ मिलकर, बंद पड़ी फेक्ट्रियों में कबाड़ की चोरी करता था जोकि अपने साथियों के साथ लूट, अवैध हथियार, डकैती की योजना, के प्रकरणों में पूर्व में भी जेल जा चुका है।

आरोपी भेरूलाल पिता भागीरथ नि. मोतीनगर नीलगंगा उज्जैन को कनाड़िया क्षेत्र से क्राईम ब्रांच और थाना कनाडिया की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से दो 315 बोर के कट्‌टे, मय जिन्दा कारतूस के बरामद किये गये। आरोपी भेरूलाल से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह, उसके साथियों सलीम और मुबारिक से जेल बंदी होने के दौरान मिला था जहां से तीनों की परस्पर पहचान हुई और जेल से छूटने के बाद तीनों ने अवैध हथियार आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिये खरीदे थे। आरोपी इसरार पिता मो. इकबाल नि. डिपो के पास मांगलिया इंदौर को थाना कनाड़िया क्षेत्र से क्राईम ब्रांच और थाना कनाड़िया की संयुक्त कार्यवाही गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक 12 बोर कट्‌टा, एक पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के बरामद हुई। आरोपी इसरार भी मो. हनीफ के ढाबे पर काम करता था वह मोटरसायकल चोरी भी करता था। एक अन्य आरोपी मनोज पिता गंगाराम निर्गुड़े उम्र 32 साल निवासी 135 ऋषि नगर हवा बंगला इंदौर को कनाड़िया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से दो 12 बोर के कट्‌टे बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें:   चार लाख रुपये की ब्राउन शुगर जब्त
Don`t copy text!