वाहवाही लूटने चाकू को पुलिस ने बनाया हथियार

Share

सुपारी लेकर हत्या की योजना में शामिल सवा दो साल से फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा

भोपाल। राजधानी के उत्तर भोपाल क्षेत्र की छोला मंदिर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एक लाख रूपए की सुपारी लेकर हत्या की योजना में शामिल होने का आरोप था। लेकिन, इस मामले में उसकी हाईकोर्ट से जमानत हो गई थी। वकील से यह पता चलने पर पुलिस ने बदमाश के कब्जे से बरामद चाकू को हथियार बनाया और उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार छोला मंदिर थाना पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या की सुपारी लेने वाला फरार बदमाश दरबार उर्फ रोहित उर्फ पूरन (34) इलाके में स्थित गोलम्बर के पास देखा गया है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दरबार ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी दरबार ग्राम भैरोपुर थाना बैरसिया का रहने वाला है और फिलहाल भानपुर में रह रहा था। उसके खिलाफ बैरसिया थाने में करीब एक दर्जन अपराध पूर्व से दर्ज हैं। छोला मंदिर थाने में आरोपी के खिलाफ एक व्यक्ति की हत्या की सुपारी लेने का मामला दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था।
यह था मामला
पुलिस ने बताया कि सेना से रिटायर जवान धीरेंद्र वर्ष 2012 में एक सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी करते थे। कंपनी संचालक सौरभ चतुर्वेदी ने धीरेंद्र की सैलरी और पीएफ की राशि हड़प ली थी, जिस पर उन्होंने सौरभ के खिलाफ कमला नगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सौरभ के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जमानत पर बाहर आने के बाद सौरभ ने धीरेंद्र की हत्या के लिए दरबार और उसके साथियों निहाल सिंह तथा आशीष साहू को 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी। छोला मंदिर पुलिस ने निहाल और आशीष को अक्टूबर, 2016 में गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल भी मिली थी। इसी मामले में दरबार फरार था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

 

Don`t copy text!