शव लेकर परिजन पहुंचे थाने, विरोध के बाद आरोपियों के आवेदन खारिज करने की पुलिस ने शुरू की तैयारी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (#West Bengal Crime) की राजधानी कोलकाता (#Kolkata Crime) पुलिस पर एक युवक के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का दावा है कि पुलिस ने आरोपियों को जमानत दिलाने के लिए कोर्ट को गुमराह भी किया। यह पता चलने के बाद परिवार शव लेकर थाने के सामने पहुंच गए। बात जब अफसरों को पता चली तो जांच कराने के आदेश जारी कर दिए गए।
घटना पश्चिम बंगाल (@West Bengal Crime) की राजधानी कोलकाता (@Kolkata Crime) के टेंगरा थाना क्षेत्र की है। यहां एक युवक पर हुए हमले के मामले में सियालदह की निचली अदालत में जज शुभोजीत राय के समक्ष मेडिकल रिपोर्ट पेश की गई थी। यह रिपोर्ट कुंदन कुमार यादव की सेहत को लेकर थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि वह ठीक है। जबकि वह अस्पताल की आईसीयू में पड़ा था। कुंदन (#Kundan) के पिता कृष्णा कुमार यादव (#Krishna kumar Yadav) ने पुलिस अफसरों को बताया कि इस मामले के जांच पदाधिकारी टीके विश्वास शुरू से आरोपियों को बचाने में लगे थे। बेटा मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर था। इस बात की खबर उन्हें दी गई थी। कुंदन पर हमले के आरोपी रिकी राउत और विक्की खटीक हैं।