Ranchi Murder Mystery : युवक को 10 गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Share

पुलिस को हत्या की वास्तविक वजह नहीं चली पता

Jharkhand Murder Mystery
सांकेतिक चित्र

रांची। झारखंड़ (Jharkhand Murder) राज्य के हजारीबाग (Hajaribag) जिले में एक युवक की हत्या (#Jharkhan Murder) कर दी। पुलिस को लाश जंगल (Ranchi Murder) में है। मृतक पिछले साल जेल से छूटा था। फिलहाल पुलिस को हत्या की ठोस वजह पता नहीं चली है।

घटना राजधानी झारखंड़ (Jharkhand Crime) के हजारीबाग जिले के बड़का गांव के नजदीक की है। यहां से उरीमारी जाने वाले रास्ते में सड़क से महज 50 मीटर दूर जंगल में सोमवार रात एक 35 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या (#Ranchi Crime) कर दी। घटना की सूचना पुलिस को मंगलवार को मिली थी। मृतक की पहचान बिरसा करमाली के रूप में की गई है। विरसा चोरी के आरोप में पुणे और हजारीबाग जेल में 8 साल की सजा काट चुका था। पिछले वर्ष वह जेल से बाहर आया था। तब से वह यही पर रह रहा था। बिरसा इकलौता पुत्र था। मृतक की कनपटी में 10 गोली मारी गई थी। एक सीने मे गोली लगने के निशान मिले है। पुलिस ने घटना स्थल के पास से 11 खोखे एवं दो जिंदा कारतूस के अलावा शराब की एक बोतल, दो प्लास्टिक का गिलास, जला हुआ सिगरेट, खैनी की डिबिया एवं माचिस बरामद किया है। इस संबंध में डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। डीएसपी का दावा है कि जल्द से जल्द अपराधी दबोच लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:   Ranchi Law Student की छात्रा से 12 लोगों ने किया Gang Rape 
Don`t copy text!