Chandigarh Crime: पुलिस की लापरवाही लॉकअप के रोशनदान तोड़ भागा दुष्कर्म का आरोपी

Share

थाने में सोते रह गई पुलिस, लापरवाह दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई

  Firozpur Jail Brake
सांकेतिक चित्र

चंडीगढ़। फिरोजपुर (Firojpur Crime) जिले में एक थाना वेरोका की लॉकअप (#Jail Brake) केे रोशनदान तोड़कर एक आरोपी फरार हो गया। उसके खिलाफ पुलिस ने नाबालिग को भगाने और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड़ पर लिया गया था। इस मामले में ड्यटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो सिपाहियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। पुलिस थाने से फरार आरोपी की तलाश के लिए जगह—जगह छापे मार रही है।

घटना चंडीगढ़ (#Chandigarh Crime) के फिरोजपुर (#Firojpur Crime) जिले के वेरोका थाने की है। जहां नाबालिग को घर से भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोपी हवालात की सलाखे तोड़ रविवार देर रात थाने से भाग निकला था। आरोपी एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलदीप सिंह (#Kuldeep Singh) एक नाबालिग को घर से भगाकर ले गया था। आरोपी ने नाबालिग से दुष्कर्म भी किया था। उसके खिलाफ लड़की के परिजनों की शिकायत पर 11 दिसंबर को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को तलाशने के बाद उसको 14 दिसंबर को अदालत में पेश किया गया। आरोपी की निगरानी के लिए सिपाही मलकीत सिंह व रोहिताश हुड्डा तैनात थे।

यह भी पढ़ें: लाइनमैन बीमार होकर घर सो रहा था, खंबे पर चढ़ा दिया मजदूर, जानिए फिर क्या हुआ
देर रात कुलदीप हवालात की खिड़की को लोहे की रॉड तोड़कर फरार (@Jail Brake Firojpur) हो गया था। दोनों सिपाहियों को आरोपी के भागने की भनक तक नहीं लगी थी। इस मामले की पोल तब खुली जब दूसरे दिन ड्यूटी पर उनकी जगह पहुंचे सिपाहियों ने लॉकअप देखा। इसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया था। दोनों सिपाही के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में हटा दिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए विभिन्न जगहों पर छापे पुलिस मार रही है।

यह भी पढ़ें:   Ludhiana Loot : IIFL के दफ्तर से 30 किलो सोना और 4 लाख रुपए लूट ले गए बदमाश
Don`t copy text!