Chandigarh Brutal Murder: कुल्हाड़ी से पत्नी को काटा, फिर खुद भी खाया जहर

Share

बच्चों ने दी नाना को मां की मौत की खबर, आरोपी दामाद पर पिता ने लगाया बेटी की हत्या का आरोप

 

 Brutal Murder Case
सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़। परिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या (Chandigarh Brutal Murder) कर दी। घटना हरियाणा (Haryana Crime) शहर की है। हत्या से पहले पति ने अपनी तीनों लड़कियों को कमरे में बंद कर दिया था। हत्याकांड की खबर बेटियों ने अपने नाना को दी थी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस उसको तलाश रही थी। तभी उसका शव रेल्वे ट्रेक पर पड़ा मिला।

घटना हरियाणा (#Haryana Brutal Murder) के भिवानी खरक कलां गांव की है। यहां 35 वर्षीय अजीत ने अपनी पत्नी अंजू (Anju) 25 साल की निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस को घटना की सूचना अंजू के पिता सुंडाना वासी राज कुमार ने दी थी। पुलिस ने अजीत (Ajit) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पिता ने पुलिस को बताया कि दामाद पिछले कुछ दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था। वह उस पर किसी किसी और युवक के साथ संबंध होने का शक करता था। इसके चलते बेटी ने पिता को अजीत की खबर पिता को दी थी। जिसके बाद पिता ने अजीत को पहले भी समझाया था। अजीत ने आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा करके पिता को घर चले जाने का आश्वासन दिया था। पिता के घर आते ही कुछ दिन तो अजीत बेटी के साथ सही से रहा। घटना वाले दिन वह काम से घर लौटा और रात करीब 11 बजे बेटी से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। विवाद के चलते अजीत ने बेटी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। घटना के वक्त उसकी तीनों बेटियां मां के चिल्लाने की आवाज से जाग गई थी। जिसके बाद वह तीनों को कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गया था। घटना से डरी लड़कियों ने अपने नाना को घटना की सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें:   Husband Affair का राज खुला तो पत्नी ने भाईयो के साथ मिलकर मार डाला

यह भी पढ़ें: बदमाश तो छोड़ एक छोटी की बच्ची की तालाश नही कर पा रही सीबीआई जाने क्यों

हत्या की सूचना मिलने पर पिता जैसे ही घर पहुंचे तो घर से फर्श पर बेटी के शव को देख खुद को संभाल नहीं पाए। उन्होंने तीनों बच्चियों को बंद कमरे से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अंजु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी अजीत के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। दूसरे दिन स्थानीय लोगों ने अजीत के शव को घर से कुछ दूर रेल्वे ट्रेक के पास पड़ा होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अजीत के शव को पोस्टमार्टम करने पर पता चला की उसकी मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। वहीं आरोपी अजीत के खिलाफ महिला की हत्या और आत्महत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है।

Don`t copy text!