Fake IPS Officer : नौकरी दिलाने का झांसा देकर भेजता था महिलाओं को Porn Video 

Share

दसवीं फैल आईपीएस की कहानी का पता लगाने में दिल्ली पुलिस को लग गए चार दिन, गिरफ्तार आरोपी से मिले दो मोबाइल और दो सिम

 

Delhi Crime
सांकेतिक चित्र

दिल्ली। खुद को आईपीएस अफसर (Fake IPS Officer) बनकर महिलाओं से दोस्ती करने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली (Delhi Crime) पुलिस ने दबोचा है। हालांकि आईपीएस शब्द सुनकर उसको हिरासत में लेने के लिए दिल्ली (#Delhi Crime) पुलिस को चार दिन लग गए। जब उसको दबोचा गया तो वह फर्जी आईपीएस अफसर (#Fake IPS Officer) निकला। आरोपी नौकरी लगाने का झांसा महिलाओं को देता था। इसके बाद वह उन महिलाओं को मोबाइल से पोर्न वीडियो (Porn Video) भेजता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी 10 वीं फेल हैं। वह लोगों को आईपीएस अफसर बताता था। घटना मुलाहेरी गांव के सेक्टर-22 गुड़गांव की है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushi Nagar) निवासी 38 वर्षीय गौरीशंकर (Gauri shankar) के रूप में हुई है। आरोपी शादीशुदा हैं और उसके दो बच्चे भी है। गौरीशंकर 6 महीने पहले ही दिल्ली (Delhi Crime) आया था। वह एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। आरोपी ने बताया कि इससे पहले वह गुड़गांव की एक ऑटो मोबाइल कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था। कुशीनगर में वह मोबाइल शॉप (Mobile Shop Opretor) भी चलाता था। इस वजह से उसके पास काफी महिलाओं के नंबर हाथ लग गए थे। उसने बताया कि 2010 के कुशीनगर दंगे (Kushi Nagar Riot) के मामले में वह शाामिल रहा है। जिसके कारण उसकी शॉप बंद हो गई थी। उसके बाद वह गार्ड की नौकरी करने लगा था।

यह भी पढ़ें:   Delhi police : महिला एएसआई ने शिकायत करने पर फंसाया फिर सीबीआई में फंस गई

यह भी पढ़े: शाहिदो का संमान नहीं कर रही सरकार

घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से वह खुद को आईपीएस अफसर (#Fake IPS Officer) बताकर महिलाओं को झांसे में लेता था। वह महिलाओं से रकम वसूल कर लेता था। अगर कोई महिला उसके प्रस्ताव को नकार देती थी तो, वह दूसरी सिम से उसे पोर्न वीडियो (#Porn Video) और गंदे मैसेज भेजता था। जिसके बाद महिला उससे मदद के लिए फोन करती थी। पुलिस आरोपी के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाल रही है। पुलिस को शक है कि वह कई अन्य महिलाओं से पैसा ऐंठ चुका है। फिलहाल उसको अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

Don`t copy text!