मंदिर में पूजा नहीं कमाई के लिए जाते थे भक्त बनकर

Share

एमपी के पीपलोद जैन मंदिर में की थी चोरी, रतलाम व जोधपुर से चुराई गई दो बाइक भी बरामद

भोपाल।  सालमगढ़ पुलिस ने चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरोह की निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद किया है। उक्त चोरी निकटवर्ती एमपी के रतलाम जिले के पीपलोदा स्थित जैन मंदिर से हुई थी। दो बाइक भी बरामद हुई है, जो रतलाम और जोधपुर से चुराई थी। इसके साथ ही बड़ी साखथली गांव में बैंक में चोरी का प्रयास किया गया था।
पुलिस ने बताया की क्षेत्र में चोरियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश गौतम के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने बड़ी साखथली बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी का प्रयास तथा पिपलोदा जैन मन्दिर में गत दिनों हुई चोरी के मामले मेें मुखबीर तंत्र तथा साइबर सैल के तकनीकी सहायता फैलीराम, सुभाष के सहयोग से एक गिरोह को पकड़ा।जिसमें प्रेमशंकर उर्फ प्रेम पुत्र रकमा मीणा निवासी लोहार खली थाना सालमगढ़, राजू पुत्र बालू मीणा निवासी लोहार खली तथा एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया। चोरी के प्रकरणों में पूछताछ की गई। जिसमें गिरोह ने बडी साखथली बैंक ऑफ बडोदा में 17 जनवरी को चोरी का प्रयास व पिपलोदा जैन मन्दिर में चोरी करना स्वीकार किया। मन्दिर चोरी में प्रयुक्त उपकरण तथा पिपलोदा जैन मंदिर से चोरी की गई महावीर की दो मूर्तियां, दो दीपक स्टैंड, एक पाटला बाजोट, चांदी का मुकुट, 2 छत्र, एक पूजा की थाली तथा एक मोटरसाइकिल जो सरदारपुरा जोधपुर से व एक मोटरसाइकिल रतलाम सिटी से चुराई थी। सभी सामान बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाल अपचारी को डिटेन किया गया। तीनों से पूछताछ जारी है।
एमपी पुलिस का था 10 हजार रुपए का इनाम
निकटवर्ती एमपी के रतलाम जिले के पिपलोदा जैन मन्दिर में गत दिनों चोरी हुई थी। इस पर रतलाम पुलिस अधीक्षक मंदिर में सीसीटीवी फुटेज की पहचान करने वाले व नाम बताने वाले को 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। उक्त जैन मन्दिर चोरी के संबंध में थाना पिपलोदा को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   MP IPS Association : पुलिस कमिश्नर प्रणाली के फायदे बताने मुख्यमंत्री के पास पहुंचे अफसर
Don`t copy text!