अपहरण के मामले में फरार फरहान चार महीने बाद पुलिस के हत्थे लगा

Share

एसटीएफ की मदद से मंडीदीप इलाके से दबोचा गया, इस मामले में अभी तक नहीं लगा पाई फरार श्रृति शर्मा का सुराग, रिटायर्ड विधानसभा सचिव की बेटी है श्रुति

भोपाल। भोपाल पुलिस ने मंडीदीप इलाके से अपहरण के मामले में चार महीने से फरार चल रहे फरहान को दबोच लिया हैं। हालांकि इसमें भी पुलिस को एसटीएफ की मदद लेना पड़ी। पुलिस को अभी भी इस मामले में मुख्य आरोपी श्रुति शर्मा की तलाश हैं। श्रुति शर्मा बीई की छात्रा होने के साथ ही रिटायर्ड विधानसभा सचिव सत्यनारायण शर्मा की बेटी भी हैं। फरहान को अदालत में पेश करके पुलिस की टीम रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी।

यह जानकारी देते हुए एएसपी जोन-1 अखिल पटेल ने बताया कि आरोपी कमला पार्क के नजदीक रहने वाले फरहान को दबोचा गया। फरहान पेशे से जिम ट्रेनर हैं और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। फरहान ने पूछताछ में बताया है कि उसकी मिमिक्री यश ने की थी। जिसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। इसी बात से आवेश में आकर ईशान को चूना भट्टी इलाके से अगवा कर लिया था। यह घटना 9 नवम्बर, 2018 की रात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने फरहान खान, आसिम खान, पुनीत उपाध्याय, अदनान खान, सारिक खान और श्रुति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें से पांच आरोपी शशांक खरे, आसिम खान, पुनीत उपाध्याय, सैयद अदनान और शारिक खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में फरहान, श्रुति और एक अन्य फरार थे। एएसपी ने बताया कि श्रुति की तलाश अभी की जा रही है। उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: शादी डॉट कॉम पर मिले हमसफर ने दिया धोखा

एक साल में चर्चित हुई श्रुति

इससे पहले भी श्रुति चर्चित रही। मेडिकल कॉलेज के छात्र यश पाठे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उसका नाम सामने आया था। यह मामला बैतूल में दर्ज किया गया था। उसकी गिरफ्तारी पुणे के एक फ्लैट से हुई थी। वहां वो अपने एक दोस्त के साथ छिपी हुई थी। श्रुति के बारे में यह आरोप है कि वह भोपाल के स्कूल और कॉलेज मे ड्रग सप्लाई का काम करती थी। वो खुद गैंग लीडर है। पुराने भोपाल के गुंडे फरहान के साथ उसने शहर के कई कॉलेज और स्कूलों में अपना नेटवर्क तैयार कर लिया था। हालांकि फरहान ने इस बात से इनकार किया है।

Don`t copy text!