ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, सभी ने मौके पर तोड़ा दम
कैथल। हरियाणा (Haryana) के कैथल (Kaithal) में एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार चारों दोस्त एक शादी समारोह में जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में वो एक सड़क हादसे के शिकार हो गए। हादसा हिसार-चंडीगढ़ रोड (Hisar-Chandigarh Road) पर शनिवार रात करीब एक बजे हुआ। क्योड़क गांव (Kyodak Gaon) के पास युवकों की कार की टक्कर अज्ञात वाहन से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वाले सभी पंजाब के मोहाली (Mohali) जिले के खिजराबाद गांव (Khijarabad Gaon) के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान राम सिंह (45), सुरेंद्र (48), राजेंद्र पाल (38) और भूषण सिंह (33) के तौर पर हुई है। पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन कैथल पहुंचे, पोस्टमार्टम के बाद उन्हें शव सौंप दिए गए है।
जांच अधिकारी एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि कार सवार सभी लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए सफीदों की तरफ जा रहे थे। क्योड़क गांव से पहले ही उनकी कार किसी ट्रक से पीछे से टकरा गई, हो सकता है कि ट्रक वाले ने अचानक ब्रेक मारे हो। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चारों को निकालकर कैथल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।