मध्यप्रदेश में आयकर की कार्रवाई से मची खलबली

Share

रतलाम के कई बड़े आभूषण कारोबार के ठिकानों पर सर्चिंग, मिल सकती है अघोषित कमाई के स्रोत

भोपाल।  वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले आयकर विभाग ने एक बार फिर रतलाम शहर में छापेमारी शुरू कर दी है। यह कार्रवाई दो दिनों से चल रही है। जिसकी भनक लोगों को नहीं थी। सर्चिंग की यह कार्रवाई शहर के एक प्रॉपर्टी और एक सोना-चांदी कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर चल रही है।

सर्चिंग के बाद शुक्रवार को फिर से चार प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दे दी है। टीम के वाहन ज्वैलर्स के शो-रूम के बाहर पहुंचे तो हड़कंप मच गया। फिलहाल आयकर की कई टीमों ने एकसाथ शहर के 5 बड़े बाजारों में कार्रवाई की है। एकसाथ शहर के 5 बड़े बाजारों में यह कार्रवाई चल रही है। आयकर की एक बड़ी सबसे पहले शहर में चांदनी चौक गोल बाजार पर पहुंची और सीधे हीरामणली ज्वैलर्स पर दस्तक दी। इसके बाद लुनावत ज्वैलर्स और गहना ज्वैलर्स के यहां टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है। एक अन्य प्रतिष्ठान के बाहर भी टीम का वाहन खड़ा हो गया है। हालांकि अधिकृत जांच अब तक शुरू नहीं हुई है। आयकर टीम का लगातार यह तीसरा दिन है, जब रतलाम शहर के सराफा बाजार में कार्रवाई की शुरूआत की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: मायके आई पत्नी को धमकाने पहुंच गया पति
Don`t copy text!